Hindi News Portal
राज्य

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का “ लोक कल्याेण संकल्पं पत्र ” जारी किया

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने पर अगले पांच वर्षों में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, उज्ज्वला योजना के तहत दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने, न्यूतनतम समर्थन मूल्य - एमएसपी प्रणाली को सशक्तज बनाने, धान और गेहूं की खरीद के साथ साथ आलू, टमाटर और प्याज पर भी एमएसपी सुनिश्चित करने का वायदा किया है। घोषणा पत्र में किसानों के लाभ के लिए मुख्यमंत्री कृषि योजना शुरू करने की बात कही गई है। पार्टी ने गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर गन्ने का भुगतान करने,विदयार्थियों को दो करोड़ टैबलेट और लैपटॉप तथा खिलाड़ियों को मुफ्त खेल किट देने का वायदा किया है। पार्टी ने सरकारी विभागों में सभी रिक्त पदों को भरने की बात भी कही है।
पार्टी ने महिलाओं के लिए कुछ विशेष वायदे किए हैं। सरकारी बसों में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा , सरकारी सेवाओं में महिलाओं की संख्या दोगुनी करने और रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटी उपलब्ध कराने का भी वादा किया है।
इस अवसर पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री तथा उत्तनरप्रदेश चुनाव के सह प्रभारी अनुराग सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और घोषणा पत्र समिति के प्रमुख सुरेश खन्ना सहित अन्य मौजूद थे।

 

08 February, 2022

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।