Hindi News Portal
26 April, 2025
छत्तीसगढ़

बीजेपी का बड़ा आरोप, छत्तीसगढ़ सरकार 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने से रोक रही

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवर को मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी दल कांग्रेस नहीं चाहती कि राज्य के लोग 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखें। विधानसभा में सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि राज्य सरकार सिनेमाघर मालिकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रही है कि लोग बड़ी संख्या में फिल्म न देख सकें। अग्रवाल ने कहा कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द और सच्चाई को दिखाया गया है तथा देश में हर कोई इसे देखना चाहता है लेकिन राज्य सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की हत्या कर रही है।

उन्होंने कहा कि फिल्म राज्य के तीन सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है लेकिन इसे देखने के लिए टिकट नहीं बेचे जा रहे हैं, क्योंकि राज्य सरकार के दबाव में थिएटर मालिक सिर्फ 10-15 टिकट बेचकर हाउसफुल बोर्ड लगा रहे हैं। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि लोग फिल्म देखें जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि छत्तीसगढ़ में भी यह फिल्म मनोरंजन कर से मुक्त हो। विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखेंगे।

वहीं अग्रवाल के आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा फिल्म पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने एक बयान में कहा कि भाजपा के लिए हिन्दुत्व और हिन्दु सिर्फ राजनीति का विषय है और वह हिन्दुत्व के नाम पर सिर्फ हिन्दु ध्रुवीकरण की राजनीति करती है।

 

15 March, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ मै चैत्र नवरात्रि हिंदू नववर्ष पर 12 हजार से अधिक परिवारों को गृह प्रवेश का उपहार दिया
छत्तीसगढ़ के प्रधानमंत्री आवास योजना लाखों ग्रामीण परिवारों को लाभ मिला
छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब अब सस्ती मिलेगी कैबिनेट का फैसला
इससे राज्य के राजस्व को भी फायदा होगा
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर; 2 जवान भी शहीद
प्रारंभिक रिपोर्टों में 12 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना थी
भारत का एक गांव ऐसा जहां आजादी के बाद पहली बार पीने का साफ पानी मिला, लोगों में खुशी की लहर
झारखंड की सीमा पर स्थित है और यहां लगभग 100 घर हैं।
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के 3 लाख से अधिक नए आवासों की बनानेए जाएंगे
डबल इंजन की सरकार गरीबों को दे रही पक्के मकान का तोहफा : शिवराज सिंह चौहान