Hindi News Portal
09 May, 2025
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर; 2 जवान भी शहीद

बीजापुर ,10 फरवरी:। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 31 नक्सली मारे गए हैं। दुखद रूप से, इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए और दो अन्य घायल हुए हैं। यह मुठभेड़ रविवार की सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में शुरू हुई। इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड , स्पेशल टास्क फोर्स , और बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल थे। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई शुरू की, खासकर पंचायत चुनावों के मद्देनजर, क्योंकि नक्सलियों द्वारा चुनाव में बाधा डालने की आशंका थी। प्रारंभिक रिपोर्टों में 12 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना थी, लेकिन ऑपरेशन जारी रहने के साथ ही यह संख्या बढ़कर 31 हो गई है। अधिकारियों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद होने की भी जानकारी दी है। मारे गए नक्सलियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर से जगदलपुर ले जाया गया है। मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है ताकि नक्सलियों को भागने से रोका जा सके, और इलाके में तलाशी अभियान जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा गश्ती दल इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर था। सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी की खबरें हैं। यह कार्रवाई 1 फरवरी को बीजापुर में हुई एक और सफल मुठभेड़ के बाद हुई है, जिसमें सुरक्षा बलों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया था और इंसास राइफल और बीजीएल लॉन्चर सहित हथियार बरामद किए थे। इससे पहले, 31 जनवरी को, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222वीं बटालियन की एक संयुक्त टीम ने पश्चिम बस्तर डिवीजन के नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर गंगालूर क्षेत्र में एक नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। एक अन्य ऑपरेशन में, डीआरजी बीजापुर, जिला पुलिस बल उसूर, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें 36 लाख रुपये के इनाम वाले आठ नक्सली भी शामिल थे। शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने और नक्सली गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए सुरक्षा बल क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं।

10 February, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ मै चैत्र नवरात्रि हिंदू नववर्ष पर 12 हजार से अधिक परिवारों को गृह प्रवेश का उपहार दिया
छत्तीसगढ़ के प्रधानमंत्री आवास योजना लाखों ग्रामीण परिवारों को लाभ मिला
छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब अब सस्ती मिलेगी कैबिनेट का फैसला
इससे राज्य के राजस्व को भी फायदा होगा
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर; 2 जवान भी शहीद
प्रारंभिक रिपोर्टों में 12 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना थी
भारत का एक गांव ऐसा जहां आजादी के बाद पहली बार पीने का साफ पानी मिला, लोगों में खुशी की लहर
झारखंड की सीमा पर स्थित है और यहां लगभग 100 घर हैं।
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के 3 लाख से अधिक नए आवासों की बनानेए जाएंगे
डबल इंजन की सरकार गरीबों को दे रही पक्के मकान का तोहफा : शिवराज सिंह चौहान