Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

सामाजिक बुराइयों से लडऩे में न्यायविद के समर्पण को याद करना ही जयंती : प्रकाश

महासमुंद,16 अप्रैल (आरएनएस)। भारत के पहले कानून मंत्री डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की। इस दौरान पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि भारत में आंबेडकर जयंती को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पर ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में आंबेडकर समानता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो भारत जैसे विकासशील देश के नागरिकों के लिए बड़े ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर को भारतीय संविधान के पिता के रूप में सम्मानित किया गया, क्योंकि उनकी अध्यक्षता में ही संविधान सभा ने दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान तैयार किया था। उन्होंने कहा आंबेडकर जयंती को मनाने के पीछे का कारण जातिगत भेदभाव और उत्पीडऩ जैसी सामाजिक बुराइयों से लडऩे में न्यायविद के समर्पण को याद करना है। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने एक ऐसे भारत की कल्पना की, जहां सभी नागरिकों को कानून के तहत समान माना जाए और उन्होंने ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी के लिए अभियान भी चलाया था। इस अवसर पर बौद्ध महासभ के पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे।

 

 

 

 

16 April, 2022

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,