Hindi News Portal
देश

कोविड की चुनौती अभी समाप्त नहीं हुई है, उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कोविड की चुनौती अभी समाप्तग नहीं हुई है। उन्होने इससे बचाव के लिए सतर्क रहने की जरूरत पर बल दिया। देश में कोविड की स्थिति पर राज्यों के मुख्येमंत्रियों के साथ वाीडियो कांफ्रेंस के माध्यिम से बातचीत में श्री मोदी ने कहा कि यूरोपीय देशों में देखा गया है कि ओमीक्रॉन और इसके वेरिएंट तेजी से फैल रहे हैं। उन्होंेने कहा कि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ देश और वैश्विक स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और उनके सुझावों पर अमल करते हुए मिलकर काम करने की जरूरत है। श्री मोदी ने कहा कि संक्रमण को शुरुआत में ही रोकना पहले प्राथमिकता थी और आज भी यही बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पात्र बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो, इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है कि देश में 96 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड का पहला टीका लग चुका है। उन्होंने कहा कि देश को टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की अपनी रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू करना होगा। श्री मोदी ने सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया और मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने का आह्वान किया।

श्री मोदी ने कहा कि कोविड से निपटने में केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया। उन्हों ने कहा कि वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए आर्थिक निर्णय लेने पर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच तालमेल की पहले से कहीं अधिक जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बोझ को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर में उत्पाद शुल्क में कमी की थी।

27 April, 2022

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर
दावा किया गया है कि कई कंपनियां जो इन एजेंसियों की जांच के दायरे में थीं,
आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा