Hindi News Portal
धर्म

सोनप्रयाग से 25 हजार यात्री हुए केदारनाथ रवाना

रुद्रप्रयाग 10 मई ,केदारनाथ धाम के लिए मंगलवार को सोनप्रयाग से 2 बजे तक कुल 25 हजार तीर्थयात्री रवाना हुए। धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इधर, बीते कई दिनों से केदारनाथ और यात्रा मार्ग पर मौसम यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। मंगलवार को केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए सुबह से ही हेलीपैड तक लाइन लगी रही। शाम 6 बजे तक भी लाइन खत्म नहीं हुई। लाइन में खड़े सभी यात्रियों को दर्शन कराने के लिए पुलिस, प्रशासन और बीकेटीसी मुस्तैद रहे। हालांकि केदारनाथ में मौसम यात्रियों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। कई यात्री कपड़े कम ला रहे है, जिससे उनकी तबियत खराब हो रही है। बारिश, बादल और ठंड के बीच ऑक्सीजन की कमी के कारण भी कई यात्रियों को दिक्कतें हो रही है। वहीं दूसरी ओर वीआईपी द्वार से दर्शनों की व्यवस्था फिलहाल बंद कर दी गई है। हेलीकॉप्टर से आने वाले यात्रियों को भी मुख्य द्वार से ही दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है। वीआईपी द्वार में भीड़भाड़ होने से लाइन में खड़े यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्री संख्या को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा वीआईपी द्वार से यात्रियों को मंदिर में प्रवेश न कराने की हिदायत दी गई है।

11 May, 2022

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।