Hindi News Portal
देश

केसीआर के लिए राजनीति सर्कस होगी..पीएम मोदी को रिसीव न करने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर बरसीं : स्मृति ईरानी

हैदराबाद ,02 जुलाई; पीएम मोदी को रिसीव न करने को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर रावको जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि केसीआर ने किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक संस्थान का अपमान किया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने संविधान का मजाक उड़ाया है।
गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री मोदी भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने हैदराबाद पहुंचे हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री को उन्हें रिसीव करने जाना चाहिए था, केसीआर ने ऐसा नहीं किया और सिर्फ अपने एक मंत्री को पीएम को रिसीव करने भेजा। वहीं विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदावर यशवंत सिन्हा को हैदराबाद एयरपोर्ट पर रिसीव करने मुख्यमंत्री केसीआर अपने तमाम मंत्रियों के साथ पहुंचे थे।
इससे पहले स्मृति ईरानी ने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या-क्या हुआ। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल, केरल और जम्मू-कश्मीर में मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी। साथ ही अध्यक्ष ने भाजपा की जोडऩे वाली राजनीति की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले आठ साल में महिलाओं और युवाओं की बेहतरी के लिए काम किया है। इसके अलावा उन्होंने जनधन योजना का भी जिक्र किया, जिसके जरिए देश के 45 करोड़ लोगों को आर्थिक सहारा मिला है।

02 July, 2022

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर
दावा किया गया है कि कई कंपनियां जो इन एजेंसियों की जांच के दायरे में थीं,
आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा