Hindi News Portal
अपराध

रेजीमेंट रोड स्थित दुकानदार पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाला

भोपाल : शनिवार की रात को दिनांक 04.11.2022 रात्रि करीबन 10.40 बजे को थाना शाहजहाँनाबाद में सूचना प्राप्त हुई कि रेजीमेंट रोड़ स्थित बेकरी व्यापारी मनीष होटवानी को पुरानी रंजिश के चलते बदमाश अमन सरदार उर्फ इन्द्रजीत व अन्य एक साथी द्वारा धारदार हथियार से प्राणघातकर हमला कर दिया । सूचना प्राप्त होते ही पुलिस घटना स्थल पर तत्काल पहुँची तथा पीडित दुकानदार मनीष होटवानी को तत्काल ही चिकित्सा हेतु एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया ।  

मामले की गंभीरता को देखते हुये तथा वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमै निरीक्षक सौरभ पाण्डेय, उप.निरी. राघवेन्द्र सिंह, उप.निरी. राधेलाल, आशीष सिंह, प्रदीप पदम, चंदन पाण्डेय, भूपेन्द्र ओझा, राकेश ठाकुर, दीपेन्द्र सिंह के व्दारा आरोपी की तलाश की गई । मुखबिर की सूचना पर अमन सरदार उर्फ इंदरजीत पिता गुरुचरण सिंह उम्र 27 साल निवासी म.नं. 01 गली नं. 02 रेजीमेंट रोड़ शाहजहाँनाबाद को गोदरमऊ भगत सिंह चौराहा थाना गाँधी नगर के पास गिरफ्तार किया गया । आरोपी पूर्व से आदतन अपराधी है थाना हाजा पर आरोपी अमर सरदार के विरुद्ध लड़ाई-झगड़ा, मारपीट,अडीबाजी जैसे लगभग 13 अपराध पंजीबद्ध होकर थाना हाजा का सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश है । गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को बड़ी ही सूझबूझ से गोदरमऊ गाँधीनगर से घेराबंदी कर थाना शाहजानहाबाद लाया गया ।जहा रेजीमेंट रोड से अपराधियो का शाहजहांबाद थाने तक जुलूस निकाला  ।

आरोपी का साथी सरफराज खान पिता फिरोज खान उम्र 22 साल निवासी बाग वाली मस्जिद कबीटपुरा थाना टीलाजमालपुरा को 108 कार्यालय भूत बंगला रोड़ ईदगाह हिल्स भोपाल पर घटना के संबंध में पूछताछ कर तलाशी ली गई आरोपी अमन सरदार के पास से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुये तथा दिनांक 04.11.2022 को बेकरी व्यापारी मनीष होटवानी के उपर किये गये प्राण घातक धारदार लोहे की छुरी को भी बरामद कर विधिवत जप्त किया गया । आरोपी के बताये मेमो अनुसार घटना दिनांक को आरोपी के साथ उक्त घटना घटित करने में उसका साथीदारान सरफराज खान का होना बताया जिसके पास से एक नग जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।

06 November, 2022

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है