Hindi News Portal
09 May, 2025
भोपाल

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक विभागीय अधिकारियों को कार्य में कसावट लाने निर्देश

जिला पंचायत भोपाल की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर नौरंग सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीण जन-जीवन से जुड़े विभागीय अधिकारियों को कार्य में कसावट लाने के सीईओ ऋतुराज सिंह ने निर्देश दिए है।
बैठक में जन-जीवन जिला पंचायत के सदस्यगण उपस्थित थे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान पुरानी बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को शीघ्र चालू करने की कार्यवाही हेतु कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया। ग्रामों में पानी की सप्लाई हेतु डाली जा रही पाईप लाईन के लिए सड़क की खुदाई कर दी जाती है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है आकस्मात परिस्थिति में ग्रामीणों को परेशान न होना पड़े इसके लिए वैकल्पिक रास्ता बनाए जाने के निर्देश दिए गए। उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों तक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सदस्यगणों ने अवगत कराया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर, ए.एन.एम. की सतत उपस्थित सुनिश्चित की जाए जिससे ग्रामीणों को समय से स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके। इस सम्बन्ध में सी.ई.ओ. ने विभाग प्रमुख को स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकीय अमले की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग प्रमुख को बिजली के तार 10 फीट से अधिक उंचाई पर लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

30 November, 2022

वेदवती की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा गौर से मुलाकात की
कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए
हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल पूरे 500 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बेटियाँ बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रि-परिषद मै नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी के लिए विशेष सहयोगी दस्ते के 850 पद स्वीकृत
पैरा-ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दिये जाने का अनुमोदन
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का लाभ संपूर्ण प्रदेश को समान रूप से मिले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से अनुबंध के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा