कानपुर ,04 मई : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक को अपनी मां से चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलना उस समय महंगा पड़ गया, जब उसकी मां ने उसे शहर के एक चौराहे पर प्रेमिका के साथ देख लिया। गुस्से से आग-बबूला हुई मां ने सबके सामने पहले बेटे की और फिर उसे बचाने आई प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया।
यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार को कानपुर के रामगोपाल चौराहे पर हुआ। गुजैनी की रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी, पनकी निवासी रोहित से मिलने चौराहे पर पहुंची थी। रोहित घर पर मां सुशीला से झूठ बोलकर आया था। दोनों चौराहे पर स्थित एक चाऊमीन की दुकान पर खड़े होकर चाऊमीन खा रहे थे।
इसी दौरान रोहित की मां सुशीला अपने पति शिवकरण के साथ किसी काम से उसी चौराहे से गुजर रही थीं। जैसे ही उनकी नजर बेटे और उसकी प्रेमिका पर पड़ी, वह अपना आपा खो बैठीं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। मां को देखते ही युवती अपनी स्कूटी पर रोहित को बैठाकर वहां से भागने लगी। लेकिन, मां सुशीला ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद मां ने पहले बेटे रोहित को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। जब उसकी प्रेमिका ने बीच-बचाव कर रोहित को बचाने की कोशिश की, तो मां ने उसके बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया और उसकी भी पिटाई की।
चौराहे पर अचानक हुए इस हंगामे को देखकर चारों तरफ लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मां और बेटे-प्रेमिका को अलग किया और सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई, जहां उन्हें समझा बुझाकर उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। इस मामले में एडीसीपी (ईस्ट) महेश कुमार ने बताया कि चौराहे पर मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। पुलिस लड़के-लड़की और उनके माता-पिता को थाने ले आई थी। थाने में किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत या एप्लीकेशन नहीं दी है। लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया और लड़का भी अपने परिवार के साथ घर चला गया है।