भोपाल :8मई :वेदवती कॉलोनी की समस्याओं को लेकर श्री सोहन सिंह राजपुत , अध्यक्ष , वेदवती कॉलोनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं विधायक गोविंदपुरा माननीय श्रीमती कृष्णा गोर जी एवं पार्षद माननीय बी शक्ति राव जी से मिला और उन्हें वेदवती कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया तथा विशेष कर एम आई जी की तरफ जो पेयजल की समस्या है उसके तुरंत निराकरण हेतु बात की।
रवि इंजीनियर पेयजल नगर निगम को तुरंत माननीय मंत्री जी के कार्यालय से एवं माननीय पार्षद जी द्वारा फोन लगाकर यह निर्देशित किया गया कि पेय जल मैंन पाइप लाइन में जितने भी लीकेज हैं उन सभी को ठीक किया जाए ताकि प्रेशर प्रॉपर बने और पेयजल की सप्लाई ठीक हो सके , इसके अलावा नई पाइपलाइन बिछाने पर भी सहमति बनी है और जहां पानी नहीं आ रहा है वहां के बल्ब आदि चेक कर उचित व्यवस्था की जाएगी ताकि मनोज वर्मा जी एवं अन्य लोग जो पानी की समस्या से बहुत ज्यादा पीड़ित है उनको तुरंत इस समस्या से निजात मिले साथ ही कॉलोनी के पार्क को विकसित करने पर भी बातचीत हुई है । नर्मदा जल और समिति शुल्क की करोड़ों रुपए की राशि जो बी डी ए द्वारा नगर निगम को हस्तांतरण के समय दी गई है उसको लेकर भी चर्चा हुई और इस सारे मामले को विधानसभा में ले जाने पर भी सहमति बनी। वेदवती कॉलोनी नगर निगम को हस्तांतरित है उसके बाद भी नगर निगम द्वारा वेदवती में काम ना करा कर प्राइवेट कॉलोनी में काम कराया जाता है इसको लेकर भी प्रतिनिधिमंडल ने अपनी नाराजगी माननीय पार्षद महोदय एवं मंत्री महोदय के कार्यालय में व्यक्ति की ।
चर्चा में जानकारी दी गई की नर्मदा जल को लेकर के टेंडर पारित हो गया है । नई पाइपलाइन डालेंगे और शीघ्र ही वेदवती कॉलोनी को नर्मदा जल उपलब्ध हो सकेगा। माननीय मंत्री महोदया के बंगले से मैसेज आने पर स्थानीय पार्षद महोदय शक्ति राव जी द्वारा वेदवती कॉलोनी के अध्यक्ष श्री राजपूत जी से संपर्क किया एवं वेदवती कॉलोनी की सड़कों के निर्माण के संबंध में एस्टीमेट तैयार कर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन माननीय पार्षद महोदय द्वारा दिया गया।
आज की बैठक काफी लाभदायक है और निश्चित रूप से आने वाले समय में इसके परिणाम सामने आएंगे। आज के प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री सोहन सिंह, लक्ष्मी नारायण शर्मा,मनोज वर्मा, श्री शर्मा , श्री कुंडल, नामदेव, सुरजीत एवं अन्य पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।