Hindi News Portal
भोपाल

घर -घर में डेंगू - मलेरिया के लार्वा की जांच जारी

भोपाल ; जिले में डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर मलेरियारोधी काम कर रही हैं जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे के नेतृत्व में पूरे शहर में डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए निरीक्षण किया जा रहा है घर-घर बर्तनों की जांच की जा रही है लार्वा को नष्ट करने की कार्रवाई हो रही है इसके लिए 50 से अधिक टीमें लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं और डेंगू मलेरिया के लिए रोकथाम के लिए लगातार जांच अभियान भी जा रही है। साथ-साथ डेंगू की जांच भी की जा रही है यह जांचे सभी शासकीय अस्पतालों में निशुल्क की जा रही हैं इसके साथ-साथ दवाइयां भी निशुल्क की जा रही हैं जिला मलेरिया अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि शहर में धुआं और दवाई का छिड़काव भी अलग अलग जगहों पर लगातार जारी है।
दुबे ने बताया कि भोपाल शहर में मलेरिया के मरीज मिलने पर आसपास के क्षेत्रों में भी लगातार फांगिंग किया जा रहा है इसके साथ-साथ लोगों को मच्छरदानी में सोने की सलाह भी दी जा रही है बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनने और इसी के साथ मच्छर भगाने वाली दवाई और नेट आदि लगाने के लिए बताया जा रहा है। इसका निचली बस्तियों में आसपास तालाव या बड़े पानी के डैम उन जगहों पर मच्छर पनपने की संभावनाएं अधिक रहती हैं इसके लिए इन जगहों पर जम्बूशिया मछली भी छोड़ी गई हैं छोटे-छोटे गड्ढ़ों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है जिससे यदि कोई लार्वा पनप रहा है तो मर जाए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए रैलियां, सेमिनार, स्कूलों में बच्चों को जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है।

07 December, 2022

पुलिस "होली मिलन समारोह" मै आयुक्त अधिकारियों सहित् कर्मचारी भी शामिल हुए सभी डीजे पर थिरके
मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया,
म.प्र. की मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लिया : 27 मार्च को खाते में रकम आएगी
सरकार ने 3 महीने में पांचवीं बार ऋण लिया ।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर निर्वाचन आयोग को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शर्मा ने धन्यवाद दिया ।
4 जून को 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार को करेंगे चरितार्थ
7 मई को भोपाल सहित तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा,एवं राजगढ़ में मतदान होगा।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरण में होंगे, प्रदेश में आदर्श आचरण आचार संहिता लागू ।
पर्यटन स्थलों और प्रमुख शहरों तक हवाई सेवा हमारी प्राथमिकता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ