भोपल ; 20 दिसंबर ; प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्य-दिवस सप्ताह में 5दिवस सोमवार से शुक्रवार निर्धारित करने संबंधी व्यवस्था को आगामी आदेश तक प्रभावशील रखा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश 10जून 2022 से राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये 5 कार्य-दिवस का सप्ताह निर्धारित किया गया था। यह आदेश 31 दिसम्बर 2022तक प्रभावशील था। इस आदेश को आगामी आदेश तक यथावत प्रभावशील रखा गया है।