Hindi News Portal
खेल

क्या टी20 सीरीज मै हार्दिक पांडया कप्तान होगे और राहुल द्रविड से हेड कोच का पद वापस लिया जाएगा ? जल्द घोषना होगी ।

नई दिल्ली ,22 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की आज एपेक्स काउंसिल की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को टी20 कप्तान के पद से रिलीज किया जा सकता है, जबकि राहुल द्रविड़ के कोचिंग करियर पर भी खतरा है। हालांकि, ये सिर्फ शॉर्टर फॉर्मेट के लिए होगा, जहां भारत को टी20आई टीम के लिए अलग कोच और कप्तान मिल सकता है।
बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इस बात पर चर्चा होगी कि टी20आई टीम को अलग कप्तान और कोच मिलना चाहिए, क्योंकि इस समय स्प्लिट कोचिंग और कैप्टेंसी काम कर सकती है। इसके पीछे की वजह ये है कि कई कोच ऐसे हैं, जो सिर्फ टी20 क्रिकेट में कोचिंग देते हैं और उनका नजरिया इस फॉर्मेट के लिए अलग है। भारत को अगली सीरीज टी20 फॉर्मेट में खेलनी है और वहां नया कप्तान देखने को मिल सकता है।
अगर मीटिंग में नए कप्तान और कोच को लेकर बात बनती है तो फिर हार्दिक पांड्या जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से फुल टाइम टी20आई कैप्टन हो सकते हैं। हालांकि, कोच का ऐलान देरी से किया जाएगा, क्योंकि अभी क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी का भी ऐलान होना है, जिनकी सलाह पर ही बीसीसीआई चयन समिति और कोचिंग स्टाफ को फाइनल कर सकती है।
मीटिंग में एक और बड़ा मुद्दा भारतीय खिलाडिय़ों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को फाइनल करना भी होगा। अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा जैसे खिलाडिय़ों को रिलीज किए जाने की संभावना है, जबकि शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाडिय़ों को प्रमोशन मिल सकता है। बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2022 की समीक्षा भी कर सकती है और वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी चर्चा करने वाली है।
00

22 December, 2022

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल