Hindi News Portal
09 May, 2025
धर्म

मुबई मै भागवत कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर को बम से उड़ाने की घमकी

मुंबई: भागवत कथा वाचक और वृंदावन में श्री प्रियाकान्त जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन महाराज देवकीनंदन खारगर को मुंबई में भागवत कथा कह रहे हैं को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें एक कॉलर ने फोन करके कहा कि वह उन्हें बम से उड़ा देगा और जिंदा जला देगा। फोन करने वाले शख्स ने देवकीनंदन पर मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया और अश्लील गालियां दीं। कहा जा रहा है कि ये फोन सउदी अरब से किया गया था। देवकीनंदन ठाकुर ने इस धमकी वाले ऑडियो पर कहा, 'मैं किसी भी धर्म की निंदा नहीं करता, अपने सनातन का प्रचार कर रहा हूं और करता रहूंगा।
धमकी को लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि उन्हें इतनी गालियां कभी नहीं मिलीं, जितनी उस कॉलर ने दीं। लेकिन उन लोगों को यही सिखाया जाता है। मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मैं किसी धर्म की बुराई नहीं करता। लेकिन अपने समाज के लिए मैं हमेशा काम करूंगा और किसी की धमकी मुझे रोक नहीं सकती। महाराष्ट्र प्रशासन धमकी को पुलिस और प्रशासन गंभीरता से ले रहा है और उनके पंडाल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है ।
बता दें कि देवकीनंदन इस समय खारगर मुंबई में भागवत कथा कह रहे हैं। उनको मिली धमकी को पुलिस और प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद देवकीनंदन के परिजन और शिष्य परेशान हैं।

26 December, 2022

आज का राशिफल
आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि एकादशी और गुरुवार दिनाक 8-5-25 का दिन है।
टोकन व्यवस्था के जरिए बाबा के दर्शन से श्रद्धालु संतुष्ट
पैदल मार्ग पर रैन शेल्टर बढ़ाए जाने से श्रद्दालुओं को मिल रही है राहत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रिंवझा में भागवत कथा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री की कार्य शैली की तारीफ कथावाचक डॉ. अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने की
महाकाल मंदिर परिसर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में आग लगी 42 बैटरियां जलकर कर खाक हो गई।
फायर ब्रिगेड के दमकल पहुंचे मौके पर, आग पर पाया
केदारनाथ में पहले दिन 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
‘हर हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।