Hindi News Portal
धर्म

मुबई मै भागवत कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर को बम से उड़ाने की घमकी

मुंबई: भागवत कथा वाचक और वृंदावन में श्री प्रियाकान्त जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन महाराज देवकीनंदन खारगर को मुंबई में भागवत कथा कह रहे हैं को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें एक कॉलर ने फोन करके कहा कि वह उन्हें बम से उड़ा देगा और जिंदा जला देगा। फोन करने वाले शख्स ने देवकीनंदन पर मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया और अश्लील गालियां दीं। कहा जा रहा है कि ये फोन सउदी अरब से किया गया था। देवकीनंदन ठाकुर ने इस धमकी वाले ऑडियो पर कहा, 'मैं किसी भी धर्म की निंदा नहीं करता, अपने सनातन का प्रचार कर रहा हूं और करता रहूंगा।
धमकी को लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि उन्हें इतनी गालियां कभी नहीं मिलीं, जितनी उस कॉलर ने दीं। लेकिन उन लोगों को यही सिखाया जाता है। मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मैं किसी धर्म की बुराई नहीं करता। लेकिन अपने समाज के लिए मैं हमेशा काम करूंगा और किसी की धमकी मुझे रोक नहीं सकती। महाराष्ट्र प्रशासन धमकी को पुलिस और प्रशासन गंभीरता से ले रहा है और उनके पंडाल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है ।
बता दें कि देवकीनंदन इस समय खारगर मुंबई में भागवत कथा कह रहे हैं। उनको मिली धमकी को पुलिस और प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद देवकीनंदन के परिजन और शिष्य परेशान हैं।

26 December, 2022

अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं