Hindi News Portal
09 May, 2025
धर्म

नव वर्ष पर महाकाल की नगरी उज्जैन में कुम्भ सा नजारा , रास्ते जाम

उज्जैन 1 जनवरी : बारह ज्योतिलिंग मै एक भगवान भोले नाथ की नगरी श्री महाकालेश्वर मंदिर मै जबसे सरकार के व्दारा महाकाल लोक का निर्माण किया गया। तब से यहा आने वाले भक्तो की भीड बड गई है । भगवान महाकाल की आस्था में साल के पहले दिन उमड़े लाखों भक्तों की उपस्थिति ने उज्जैन में सिहंस्थ महापर्व की याद ताजा कर दी। नव वर्ष पहला दिन तो ट्रेनों में जगह नही, बसें भी फुल थी और निजी वाहनों से आए श्रद्धालुओं के कारण शहर के रास्ते भी जाम हो गए। कई मार्गो पर तो पैर रखने की जगह नही थी। उम्मीद से अधिक श्रद्धालु महाकाल की नगरी में पहुंचे रहे है ।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु शहर पहुंचे थे। जो उम्मीद थी उससे कहीं अधिक श्रद्धालु धार्मिक नगरी में आ गए थे। हालत यह थी कि रेलवे स्टेशन पर उज्जैन की ओर आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा प्रतिदिन चलने वाली लोकन ट्रेनों में भी भीड़ का सैलाब ही दिखाई दिया। रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालु ट्रेन आते ही चढऩे के लिए जद्दोजहद करते रहे। वहीं कई लोगों ने तो अपनी जान की परवाह किए बिना ही मालगाड़ी के डिब्बे पार करते हुए नजर आए।
ट्रेन के डिब्बे में चढऩे के लिए भी कई श्रद्धालु एक दूसरे को धक्का-मुक्की करते डिब्बे में घुसने का प्रयास करते दिखे। यही स्थिति बस स्टैंड की रही। संभाग के अलग-अलग जिलों की ओर चलने वाली बसें ठसाठस भरी रही।
खास कर इंदौर, देवास, शाजापुर, रतलाम, मंदासौर, नीमच की बसें फुल रही। स्थिति यह थी कि नए साल में उज्जैन में सिंहस्थ जैसा नजारा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड दिखाई दिया।उज्जैन रेलवे स्टेशन का नजाराउज्जैन रेलवे स्टेशन का नजारा महाकाल लोक में श्रद्धालुओं का सैलाबमहाकाल लोक में श्रद्धालुओं का सैलाबनिजी वाहनों से शहर के रास्ते जामबाबा महाकाल के दर्शन और श्री महाकाल लोक देखने आने वाले श्रद्धालुओं के निजी वाहनों के कारण रविवार को बेगमबाग, जयसिंहपुरा, इंदौररोड़, हरिफाटक ओवरब्रिज पर जाम की स्थिति बनी रही। महाकाल आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों के लिए कर्कराज मंदिर की ओर बनी पार्किंग तक वाहन नही पहुंच सके। वहीं महाकाल मंदिर की ओर जाने वाले प्रमुख बाजार क्षेत्र में स्थानीय वाहनो के कारण जाम की स्थिति बनी।

01 January, 2023

आज का राशिफल
आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि एकादशी और गुरुवार दिनाक 8-5-25 का दिन है।
टोकन व्यवस्था के जरिए बाबा के दर्शन से श्रद्धालु संतुष्ट
पैदल मार्ग पर रैन शेल्टर बढ़ाए जाने से श्रद्दालुओं को मिल रही है राहत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रिंवझा में भागवत कथा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री की कार्य शैली की तारीफ कथावाचक डॉ. अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने की
महाकाल मंदिर परिसर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में आग लगी 42 बैटरियां जलकर कर खाक हो गई।
फायर ब्रिगेड के दमकल पहुंचे मौके पर, आग पर पाया
केदारनाथ में पहले दिन 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
‘हर हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।