Hindi News Portal
09 May, 2025
धर्म

देश विदेश में रहने वाले भक्तो के लिये खुश खबरी , महाकाल की पूजा अब आनलाइन बुकिंग करा सकते हैं ।

भोपाल 3 जनवरी ; देश विदेश रहने वाले भक्त अब ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल की पूजा आनलाइन बुकिंग करा सकेगे । इसके लिए पुरोहित एंड्राइड मोबाइल पर भक्तों से आनलाइन संकल्प कराते हैं। इसके बाद श्रद्धालु के नाम व गोत्र के आधार पर भगवान का पूजन अभिषेक करते हैं। वेबसाइट महाकालेश्वर डॉट कॉम पर की आनलाइन पूजन बुकिंग कराने की सुविधा भी उपलब्ध है। महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल का अभिषेक 101 रुपये से 15000 रुपये तक में होता है। अलग-अलग पूजन का अलग-अलग शुल्क है। इसमें पूजन सामग्री, ब्राह्मणों की दक्षिणा, मंदिर समिति की रसीद आदि का खर्च शामिल रहता है। भक्त अगर ब्राह्मण भोजन कराना चाहे, तो इसका खर्च अलग है।देश विदेश में रहने वाले भक्त किसी परिस्थितिवश मंदिर नहीं आ पाते हैं और वें अपनी ओर से पूजन का आग्रह करते हैं, तो उनके नाम व गोत्र के आधार पर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की जाती है। परिवार में किसी के बीमार होने पर आपात स्थिति में महामृत्युंजय जप आदि के लिए भी आनलाइन संकल्प कराया जाता है तथा रोगी के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना से महाकाल की पूजा की जाती है। जप संपन्न होने के बाद पूर्णाहुति के समय यजमान आकर पूजा अर्चना कराते हैं। आनलाइन संकल्प के बाद पुजारी, पुरोहितों द्वारा पूजन कराने से भक्तों को वही फल प्राप्त होता है, जो उनकी मौजूदगी में मिलता है ।

 

03 January, 2023

आज का राशिफल
आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि एकादशी और गुरुवार दिनाक 8-5-25 का दिन है।
टोकन व्यवस्था के जरिए बाबा के दर्शन से श्रद्धालु संतुष्ट
पैदल मार्ग पर रैन शेल्टर बढ़ाए जाने से श्रद्दालुओं को मिल रही है राहत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रिंवझा में भागवत कथा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री की कार्य शैली की तारीफ कथावाचक डॉ. अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने की
महाकाल मंदिर परिसर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में आग लगी 42 बैटरियां जलकर कर खाक हो गई।
फायर ब्रिगेड के दमकल पहुंचे मौके पर, आग पर पाया
केदारनाथ में पहले दिन 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
‘हर हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।