Hindi News Portal
09 May, 2025
भोपाल

महापौर ने क्षमता से कम कचरा परिवहन करने वाले कचरा वाहन स्टॉफ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।

भोपाल, 02 जनवरी; सोमवार को प्रातः जोन क्रमांक 09 के अंतर्गत यादगार शाहजहांनी पार्क तथा जोन क्रमांक 04 के अंतर्गत आरिफ नगर कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का महापौर मालती राय ने निरीक्षण किया और ट्रांसफर स्टेशनो पर गीला- सूखा कचरा एकत्रीकरण, परिवहन सहित कचरा प्रबंधन / निष्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और कचरा वाहनों के ट्रिप, वजन आदि हेतु संधारित पंजियों का अवलोकन भी किया। महापौर मालती राय द्वारा शहर साफ-सफाई व्यवस्था एवं अवशिष्ट प्रबंधन को उच्च स्तरीय बनाने के दृष्टिगत निरंतर व्यवस्थाओं की मानीटरिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में महापौर ने यादगार शाहजहांनी पार्क एवं आरिफ नगर स्थित कचरा ट्रासफर स्टेशनों का निरीक्षण किया और कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर कचरा निष्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया तथा मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी (एम.आर.एफ) में प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और कचरा ट्रांसफर स्टेशनों की सभी व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये। महापौर श्रीमती राय ने क्षमता से कम कचरा लाने वाले कचरा वाहनों पर तैनात कर्मचारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आरिफ नगर, डीआईजी बगला क्षेत्र में सड़क पर तार जलाने वाले कबाड़ी व सड़क पर कचरा फेंकने वाले व्यक्ति को समझाइश दी और उक्त दोनो पर के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिस पर जोन क्र. 04 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उक्त दोनों पर 500-500 रुपये का स्पॉट फाईन किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य श्री आर. के. सिंह बघेल व निगम अधिकारी मौजूद थे।

03 January, 2023

वेदवती की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा गौर से मुलाकात की
कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए
हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल पूरे 500 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बेटियाँ बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रि-परिषद मै नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी के लिए विशेष सहयोगी दस्ते के 850 पद स्वीकृत
पैरा-ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दिये जाने का अनुमोदन
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का लाभ संपूर्ण प्रदेश को समान रूप से मिले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से अनुबंध के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा