Hindi News Portal
भोपाल

महापौर ने क्षमता से कम कचरा परिवहन करने वाले कचरा वाहन स्टॉफ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।

भोपाल, 02 जनवरी; सोमवार को प्रातः जोन क्रमांक 09 के अंतर्गत यादगार शाहजहांनी पार्क तथा जोन क्रमांक 04 के अंतर्गत आरिफ नगर कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का महापौर मालती राय ने निरीक्षण किया और ट्रांसफर स्टेशनो पर गीला- सूखा कचरा एकत्रीकरण, परिवहन सहित कचरा प्रबंधन / निष्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और कचरा वाहनों के ट्रिप, वजन आदि हेतु संधारित पंजियों का अवलोकन भी किया। महापौर मालती राय द्वारा शहर साफ-सफाई व्यवस्था एवं अवशिष्ट प्रबंधन को उच्च स्तरीय बनाने के दृष्टिगत निरंतर व्यवस्थाओं की मानीटरिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में महापौर ने यादगार शाहजहांनी पार्क एवं आरिफ नगर स्थित कचरा ट्रासफर स्टेशनों का निरीक्षण किया और कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर कचरा निष्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया तथा मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी (एम.आर.एफ) में प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और कचरा ट्रांसफर स्टेशनों की सभी व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये। महापौर श्रीमती राय ने क्षमता से कम कचरा लाने वाले कचरा वाहनों पर तैनात कर्मचारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आरिफ नगर, डीआईजी बगला क्षेत्र में सड़क पर तार जलाने वाले कबाड़ी व सड़क पर कचरा फेंकने वाले व्यक्ति को समझाइश दी और उक्त दोनो पर के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिस पर जोन क्र. 04 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उक्त दोनों पर 500-500 रुपये का स्पॉट फाईन किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य श्री आर. के. सिंह बघेल व निगम अधिकारी मौजूद थे।

03 January, 2023

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे