Hindi News Portal
09 May, 2025
व्यापार

पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया की बडी कार्यवाही 4 महीने के लिए किया बैन

नई दिल्ली 19 जनवरी,; फ्लाइट में दिन भर बढ़ रहे लड़ाई व पेशाब कांड को लेकर एयर इंडिया हरकत में आई है। गत महीनों पेशाब कांड आरोपी शंकर मिश्रा पर एयरलाइन ने एक्शन लिया है। एयरलाइन द्वारा आरोपी शंकर मिश्रा को 4 महीने के लिए बैन कर दिया गया है। अब आरोपी एयर इंडिया की फ्लाइट में प्रवेश नहीं कर सकता। इस बात की जानकारी एयरलाइन की ओर से दी गई है।
बता दें कि नवंबर के अंत में यह घटना पेश आई थी जिस पर आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया था। आरोपी 26 नवंबर को न्यूयार्क से नई दिल्ली की यात्रा दौरान नशे में था इस दौरान आरोपी ने महिला पर पेशाब कर दिया था।
शंकर मिश्रा को एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। कोर्ट ने पुलिस की हिरासत के अनुरोध को ठुकरा दिया था। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी मंशा यह सुनिश्चित करने की रही है कि संस्थागत परिवर्तन किए जाएं ताकि किसी व्यक्ति को पीडि़ता के भयानक अनुभव से न गुजरना पड़े। महिला ने कहा कि अपने द्वारा किए गए घृणित कार्य के लिए पछताने के बजाय, उसने (शंकर) पीडि़ता को और परेशान करने के इरादे से गलत सूचना और झूठ फैलाने का अभियान अपनाया है।

19 January, 2023

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चंडीगढ़, अमृतसर समेत ये 27 एयरपोर्ट्स 10 मई तक रहेंगे बंद, 430 उड़ानें रद्द हुईं
10 मई, 2025 तक प्रभावित उड़ानों पर बुक की गई टिकटों के लिए मान्य है।"
विधायक सबनानी ने हापुस आमो की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
आम तो फलों का राजा है और आज यहां इसकी खुशबू मन को मोह रही है
भारतीय रेल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डाक टिकटों की प्रदर्शनी
50 वर्ष पूर्ण होने पर जारी डाक टिकट प्रमुख रूप से शामिल हैं।
“दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 09 जून रवाना होगी
भोपाल मंडल के रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा
भोपाल मंडल में यूटीएस ऐप से–लाखों यात्रियों ने आसान सफर के साथ डिजिटल सुविधा का लाभ लिया
ऐप के माध्यम से कुल 40,033 टिकटों की बुकिंग की गई, जिनके जरिए 2 लाख 6 हजार 607 यात्रियों ने यात्रा की।