Hindi News Portal
भोपाल

निगम परिषद ने किए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नालों के निर्माण संबंधी 04 प्रस्ताव बहुमत से पारित

भोपाल,21 जनवरी :नगर निगम, भोपाल की परिषद के साधारण सम्मिलन की विषय सूची में सम्मिलित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नालों के निर्माण संबंधी 04 प्रस्तावों को निगम परिषद ने बहुमत के आधार पर पारित किया जबकि विषय सूची में 15 मेगा वाट क्षमता के पवन ऊर्जा संयंत्र एवं 21 मेगावाट क्षतमा के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना संबंधी प्रस्तावों को विषय सूची पर चर्चा प्रारंभ होने से पूर्व ही महापौर मालती राय ने नवकरणीय ऊर्जा विभाग से उक्त दोनों प्रस्तावों के संबंध में टीप प्राप्त करने हेतु वापस लेने की सूचना परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को दी और दोनों प्रस्तावों को वापस लिया तथा उक्त दोनों संयंत्रों की स्थापना संबंधी प्रस्ताव नवकरणीय ऊर्जा विभाग को प्रेषित कर विस्तृत टीप प्राप्त करने के निर्देश निगम आयुक्त को दिए।
परिषद के साधारण सम्मिलन में लोक महात्व के 02 प्रश्न नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी एवं पार्षद प्रवीण सक्सेना द्वारा सदन के समक्ष रखे गए जिनके उत्तर महापौर राय की अनुशंसा व प्रश्नकर्ता सदस्यों की सहमति से महापौर परिषद के सदस्य रविन्द्र यति व मनोज राठौर ने दिए।
नगर निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अध्यक्षता में शनिवार को निगम परिषद का साधारण सम्मिलन आईएसबीटी स्थित निगम के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। साधारण सम्मिलन की विषय सूची में सम्मिलित जोन क्रमांक 16 के अंतर्गत शिव नगर में नाला निर्माण कार्य हेतु राशि 14 करोड़ 90 लाख 59 हजार 193 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव, जोन क्रमांक पुराना 10 एवं 11 (नवीन 09 एवं 11) में संजय नगर, बाग उमराव दुल्हा, ऐशबाग एवं अन्य क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य हेतु राशि 14 करोड़ 97 लाख 97 हजार 679 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव, जोन क्रमांक पुराना 10 एवं 11 (नवीन 09 एवं 11) के अंतर्गत सुभाष कालोनी, सौभाग्य नगर, पुरूषोत्तम नगर, राजीव नगर, शंकर गार्डन, प्रगति नगर, संत नगर, सम्राट नगर, दशमेश नगर, स्वदेश नगर, वर्धमान ग्रीन पार्क, शहंशाह गार्डन एवं आस-पास के क्षेत्र में वर्षा जल निकासी हेतु नाली निर्माण कार्य हेतु राशि 11 करोड़ 62 लाख 49 हजार 469 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव तथा जोन क्रमांक 17 अंतर्गत रूप नगर, मुरली नगर, हनीफ कालोनी, शिव नगर, विश्वकर्मा नगर, शांति नगर, जय नगर, पूजा कालोनी, गोया कालोनी, शिवानी होम्स, करोद कलां, जनता नगर, फिजा कालोनी, कृष्णा नगर, रूसल्ली जैन कालोनी, पन्ना नगर, देवकी नगर, कमल नगर, संजय नगर, विवेकानंद नगर, नेवरी पलासी, बडवई, रतन कालोनी, राजवंश कालोनी, एवं आस-पास के क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य हेतु राशि 16 करोड़ 34 लाख 63 हजार 015 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव पर पक्ष-विपक्ष के सदस्यों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई और उक्त प्रस्तावों को बहुमत के आधार पर पारित किया गया।इससे पहले बैठक की शुरुआत वंदे मातरम के गायन के साथ हुई। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। प्रश्नकाल शुरू होने से पहले महापौर मालती राय बोलने के लिए उठीं। उन्होंने नीमच में लगाने जाने वाले सौलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट पर अपनी बात रखी।
उन्होंने विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महापौर ने कहा कि लोन लेने के बावजूद निगम फायदे में रहेगा। यह शहर हित का प्रस्ताव है। उन्होंने निगम कमिश्नर से प्रोजेक्ट में नवकरणीय ऊर्जा विभाग के एक्सपर्ट की टीप लेने की बात कहीं। वहीं, महापौर ने एजेंडे के बारे में भी बताया। इसके बाद एजेंडे से विंड एनर्जी के प्रस्ताव को हटा दिया गया।करीब एक घंटे पक्ष-विपक्ष के बीच मुद्दों पर नोंकझोंक होने के बाद साढ़े 12 बजे से प्रश्नकाल की शुरुआत हुई।
पार्षद प्रवीण सक्सेना ने कर्मचारियों के वेतनमान समेत रिक्त पदों का विषय उठाया। उन्होंने पिछले एक साल के आय-व्यय का पत्रक सदन में रखने की मांग की। इसका जवाब देने के लिए एमआइसी सदस्य रवींद्र यती उठने लगे तो विपक्ष ने आपत्ति ली। कहा कि लोकहित के विषयों पर महापौर ही जवाब दे सकती है। कुछ देर तक बहस हुई। हालांकि, पार्षद सक्सेना ने कहा कि यदि एमआइसी मेंबर जवाब देना चाहते हैं तो दे दें। इसके बाद यती ने जवाब देना शुरू किया। जवाब को लेकर नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी संतुष्ट नहीं दिखाई दी।वार्ड-23 से कांग्रेस पार्षद लईका रफीक कुरैशी ने प्रश्न पूछा कि किन वार्डों में सीवेज का काम किया जा रहा है।
मेंटेनेंस, भुगतान, एजेंसी आदि को लेकर भी जवाब चाहा। एमआईसी मेंबर यती ने इस प्रश्न का जवाब दिया।आखिरी में महापौर राय बोलीं। एजेंडा जारी होने के बाद विपक्ष महापौर को नरेला की महापौर बता रहा था। इसका जवाब भी मेयर राय ने दिया। उन्होंने कहा कि मैं भोपाल की महापौर हूं। सभी जगह विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। परिषद सम्मिलन के प्रारंभ में निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के प्रतिनिधि के रूप में सदन में उपस्थित हुए भगवत सिंह रघुवंशी, नरेला विधानसभा के विधायक विश्वास कैलाश सारंग के प्रतिनिधि के रूप में सदन में उपस्थित प्रकांत तिवारी तथा गोविंदपुरा विधानसभा की विधायक कृष्णा गौर के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित योगेश सक्सेना गुड्डू का सदन में स्वागत किया और सदन के सदस्यों से उनका परिचय भी कराया साथ ही निगम में नवागत अधिकारियों का भी परिचय सदन में कराया।
परिषद में निगम के गत् 03 नवंबर 2022 के साधारण सम्मिलन के कार्यवृत एवं कार्यवाही की पुष्टि की गई तदुपरांत प्रश्नकाल के दौरान सदन के सदस्यों द्वारा पुछे गए प्रश्नों के उत्तर संबंधित विभागों के महापौर परिषद के सदस्यों द्वारा दिए गए। सम्मिलन के अंत में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताश्री स्वर्गीय हीराबेन तथा पूर्व केन्द्री

य मंत्री स्वर्गीय शरद यादव जी को दो मिनट का मौन रखकर सदन ने अपनी श्रद्धांजलि अपर्ति की।

21 January, 2023

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे