Hindi News Portal
भोपाल

मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना में पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के संभागायुक्त ने दिए निर्देश

भोपाल : 27 जनवरी : संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने कमिश्नर कार्यालय में बैठक में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि भोपाल संभाग के सभी जिलों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना में पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त भयड़िया ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं विभिन्न उपकरण प्रदाय संबंधी संभाग की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संभाग के सभी जिलों में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरणों प्रदाय करने के लिए संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग आर.के.सिंह को निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग का लाभ मिल सके, इसका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में कैम्प आयोजित कर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान किए जाए। संभागायुक्त मालसिंह ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना की तिथियां घोषित हो गई है। उन्होंने कहा कि इन तिथियों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के लिए मुस्तैदी से प्रयास किए जाए और जिले में प्रॉपर प्रचार-प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके।
संभागायुक्त श्री भयड़िया ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भोपाल संभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंन कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 जनवरी और एक फरवरी को समीक्षा बैठक ले रहे है। बैठक की विस्तृत रूप से तैयारी करने के निर्देश संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन आर.के.सिंह को निर्देश दिए। संयुक्त आयुक्त राजस्व सुदर्शन कुमार सोनी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

28 January, 2023

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे