Hindi News Portal
11 May, 2025
खेल

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की 2 से 4 फरवरी तक दिल्ली में ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगितायें

भोपाल 01 फरवरी : यूथ गेम्स 2022 की ट्रैक साइक्लिंग की प्रतियोगिताएँ दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम के साइक्लिंग वेलोड्रोम में 2 से 4 फरवरी तक होंगी। मध्यप्रदेश के 5 खिलाड़ी, जिनमें 3 पुरुष और 2 महिला खिलाड़ी हैं, ट्रैक साइक्लिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 2 और 3 फरवरी को भाग लेंगे।
साइक्लिंग वेलोड्रोम में 2 फरवरी को पुरुष और महिला वर्गों में टीम स्प्रिंट, स्क्रैच रेस और टाइम ट्रायल की प्रतिस्पर्धा होंगी। दोनों वर्गों में टीम स्प्रिंट की लंबाई तीन लैप की होगी। पुरुष वर्ग में स्क्रैच रेस की लंबाई 10 किलोमीटर और टाइम ट्रायल की लंबाई एक किलोमीटर होगी। जबकि महिला वर्ग में स्क्रैच रेस की लंबाई 7.5 किलोमीटर और टाइम ट्रायल की लंबाई 500 मीटर होगी।
मध्यप्रदेश टीम की प्रबंधक ललिता वासनिक ने जानकारी दी कि टीम के पुरुष खिलाड़ी तन्मय साहू, सजल शर्मा और पारस तिवारी जबलपुर से हैं और टीम की महिला खिलाड़ी शैल कुमारी और माधुरी, छिन्दवाड़ा जिले के तामिया जैसे दुर्गम स्थान की निवासी हैं। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स, जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभा की खोज का अनोखा अवसर प्रदान करते हैं। टीम के कोच श्री प्रतीक मनोध्या ने बताया कि टीम के खिलाड़ी जबलपुर के वेलोड्रोम में साइक्लिंग का अभ्यास करते हैं। प्रतिभागियों के लिए 29 से 31 जनवरी तक इंदिरा गांधी स्टेडियम के साइक्लिंग वेलोड्रोम में ट्रैक साइक्लिंग का प्रशिक्षण शिविर भी हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रदेश की साइक्लिंग टीम प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह से तैयार है और उन्होंने पदक मिलने की आशा व्यक्त की।

 

01 February, 2023

खेल मंत्री सारंग ने जूनियर वैडमिंटन खिलाड़ियों को दी बधाई
प्रतियोगिता में अंडर 11, अंडर 13 और अंडर 15 में मुकाबले खेले गए।
टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश नहीं जाएगी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंडराए खतरे के बादल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कार-2023 के विजेताओं को दी बधाई
न केवल प्रदेश का नाम रोशन किया है, बल्कि भारतवर्ष की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि की है।
विराट कोहली को लगी चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया , फैंस की सांसें अटकी
दर्द के कारण कोहली परेशान दिखे, जिसके बाद टीम का फिजियो उनका....
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पुलिस थाने में पति दीपक हुड्डा से मारपीट की और गला दबाने वीडियो वायरल हुआ
स्वीटी ने अपने पति पर दहेज मांगने का आरोप लगाया।