Hindi News Portal
व्यापार

मोबाइल यूजर्स को झटका, नंबर चालू रखने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

नई दिल्ली 23 फरवरी, । टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने सबसे सस्ते प्लान को 57 पर्सेंट महंगा कर दिया है। दरअसल, एयरटेल ने अपने 99 रुपये वाले बेस प्लान को 19 सर्कल से हटा दिया है। ऐसे में अब कंपनी का बेस प्लान 155 रुपये का हो गया है। अब यूजर्स को अपने एयरटेल नंबर को चालू रखने के लिए कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज कराना जरूरी होगा। कंपनी ने इस प्लान को पिछले साल नवंबर से हटाना शुरू कर दिया था।
यह प्लान ओडिशा और हरियाणा में पहले ही डिस्कंटिन्यू हो चुका है। वहीं, इस बार कंपनी ने इसे महाराष्ट्र और केरल के 19 सर्कल से हटाया है। कंपनी ने जनवरी 2023 के आखिर में इस बेस प्लान को बिहार, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, नॉर्थ-ईस्ट, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पश्चिमी यूपी में ऑफर करना बंद कर दिया था। इन राज्यों में भी एयरटेल का बेस प्लान अब 155 रुपये हो गया है।
99 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। इसमें 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता था। इंटरनेट यूज करने के लिए प्लान में कंपनी 200रूक्च डेटा ऑफर करती थी। अब कंपनी इस प्लान की जगह 155 रुपये वाला बेस प्लान ऑफर कर रही है।
155 रुपये के प्लान में आपको 24 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में टोटल 1जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान के सब्सक्राइबर देश भर में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। 300 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में आपको विंक म्यूजिक के साथ हेलो ट्यून्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।
00

23 February, 2023

IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है