Hindi News Portal
व्यापार

दुग्ध सहकारी संघ ने अब दूध के उत्पादों के दाम भी बढ़ा दिए

भोपाल,11 मार्च : भोपाल दुग्ध सहकारी संघ ने कुछ दिन पहले सांची दूध के दाम बढ़ाए थे, अब उसने दूध के उत्पादों के दाम भी बढ़ा दिए हैं। सांची उत्पादों की बढ़ी हुई दरें शनिवार लागू हो गई हैं। ग्राहकों को अब सांची का 100 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाला मीठा दही शनिवार से 12 रुपये की जगह 15 रुपये में मिलेगा। इसके दाम में तीन रुपये की वृद्धि कर दी है। इसी तरह सांची पनीर, पेड़े के दामों में भी वृद्धि लागू की गई है।भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने इसके पहले सांची के दूध के दाम में बढ़ोतरी की थी। अब अन्य उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 250 ग्राम सांची पेड़े का पैकेट अब 105 मंग मिलेगा। पनीर का 200 ग्राम का पैकेट 90 में और 500 ग्राम का पैकेट 195 रुपये मिलेगा। सादे दही का 500 एमएल का पैकेट 55 में मिलेगा। जबकि सांची की 200 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाली लस्सी 26 रुपये की जगह 30 में मिलेगी। हालांकि कुछ उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाएं हैं। दाम में वृद्धि किए जाने से उपभोक्ता नाराज हैं, तो सांची पार्लर संचालक भी खुश नहीं है। सांची पार्लर संचालकों का कहना है कि सांची दूध व दुग्ध उत्पाद के दामों में तो वृद्धि तो की गई, लेकिन सभी उत्पादों पर उन्हें मिलने वाला कमीशन नहीं बढ़ाया गया।*उत्पादों के दाम तो बढ़े, पार्लरों का कमीशन नहीं।*भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने दूध, दही, सांची पनीर और पेड़े की कीमतें तो बढ़ाई हैं। लेकिन उन्होंने कुछ उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाएं हैं। दाम में वृद्धि किए जाने से उपभोक्ता नाराज हैं। तो वहीं सांची पार्लर संचालक भी खुश नहीं है। पार्लर संचालकों का कहना है कि सांची दूध व दुग्ध उत्पाद के दामों में तो बढ़ोत्तरी की गई, लेकिन सभी उत्पादों पर उन्हें मिलने वाला कमीशन नहीं बढ़ाया गया है।*भोपाल में रोजाना 3 लाख लीटर सांची दूध की खपत।*भोपाल में पैक्ड दूध की तुलना में खुले दूध की ज्यादा बिक्री होती है। लेकिन यदि कोई पैकड दूध की बिक्री होती है तो वह सांची दूध की होती है। रोजाना करीब 3 लाख लीटर सांची दूध की बिक्री होती है। ऐसे में सांची दुग्ध उत्पादों के दाम में बढ़ोत्तरी सभी उपभोक्ता नाराज हैं। तो वहीं कमीशन न बढऩे के वजह से सांची पार्लर संचालक भी खुश नहीं है।

12 March, 2023

समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।