Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

बालक लोकेश को सकुशल निकालने के सतत प्रयास,बालक की हलचल की कैमरे से निगरानी

विदिशा 14 मार्च ;लटेरी तहसील के खेरखेरी गांव में बोरवेल में गिरे बालक लोकेश को सकुशल बाहर निकालने के कार्य में प्रशासन की एन डी आर एफ और एस डी आर एफ की टीम भी मदद कर रही है। पुलिस, होमगार्ड सहित स्वास्थ्य महकमा भी बचाव कार्य में लगा हुआ है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव घटना स्थल पर रहकर बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
बोरवेल में बालक को लगातार आक्सीजन पहुंचाई जा रही है और केमरे से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल बालक की गतिविधि ठीक है। बचाव कार्य में जे सी बी,पोकलेन, डंपर समेत लगभग एक दर्जन से अधिक वाहन और मशीनरी लगी हुई है। मौके पर वाहनों के डीजल, बिजली आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए है।
शाम छह बजे तक 25 फीट तक गहरी खुदाई की जा चुकी है। डाक्टर का दल भी बच्चे की सतत निगरानी कर रहा है।
मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गांव में 7 वर्षीय मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दु:खद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, और उनके सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।
लोकेश की दादी उषा बाई ने कहा कि हम मजदूरी करने आए था। नाती भी साथ आया था। खेत में हम फसल काट रहे थे। तभी मेढ़ पर बंदर आ गए। उन्हें भगाने के लिए वह दौड़ के आया। उसे नहीं पता था कि फसलों के बीच खेत में बोरवेल भी है। वह उसमें गिर गया।
बिना केसिंग के 60 फीट के बोरवेल में बच्चे के 43 फीट पर फसे होने का अनुमान है।

14 March, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -