Hindi News Portal
09 May, 2025
भोपाल

आज आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद, परेशानी से बचने के लिए जानिए ट्रैफिक प्लान

भोपाल 31 मार्च , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 1 अप्रैल को भोपाल आएंगे। वह भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस समेत अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके भोपाल आगमन को लेकर केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां समेत एमपी पुलिस एलर्ट पर है। ट्रैफिक पुलिस ने उनके दौरे को लेकर ट्रैफिक डावर्सन प्लान जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 1 अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम 4 बजे तक नए शहर के कई मार्गों का ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। लोग वैकल्पिक रास्ते से आवागमन कर सकेंगे। सुबह 11 बजे से 5 बजे तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 की तरफ से यात्रियों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। यात्री प्लेटफार्म-5 से आवागमन करेंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर कार्यक्रम के दौरान यह रास्ते रहेंगे बंद:सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक,अनुमति प्राप्त वाहन आवश्यकतानुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूरी तरह वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सामान्य दो पहिया, चार पहिया,लोकपरिवहन वाहन सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मालवीय नगर/एयरटेल तिराहा से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा व मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग से करें आवागमन:रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड आफिस चौराहा,डीबी माल, प्रेस काम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओ डब्ल्यू आफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवागमन कर सकेंगी।
कुशाभाऊ सेंटर से जब रानी कमलापति स्टेशन जाएंगे पीएम:दोपहर 2: 40 बजे से दोपहर 3: 30 बजे के बीच पीएम कुशाभाऊ सेंटर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से कोर्ट चौराहा जेल रोड की ओर, बोर्ड आफिस से व्यापमं की ओर, 1250 चौराहा से व्यापमं की ओर, नूतन कॉलेज से 6 नम्बर-व्यापमं की ओर, अर्जुन नगर चौराहा से नूतन कॉलेज की ओर, बिट्ठन मार्केट से सुभाष स्कूल की ओर, बोर्ड आफिस से मानसरोवर तिराहा की ओर, गणेश मंदिर से रानी कमलापति स्टेशन की ओर आवाश्कतानुसार यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

इस समय इन रास्तों से करें आवागमन:नये शहर से पुराने भोपाल की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा न्यू मार्केट से पालिटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। एमपी नगर जोन-1, 2 से पुराने शहर की ओर आवागमन करने वाले वाहन चेतक ब्रिज सावंतिका पेट्रोल पंप होकर आवागमन कर सकेंगे । इस दौरान लिंक रोड नम्बर-3 पर आवागमन जारी रहेगा।
रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू हैलिपेड के दौरान यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था:सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन आवश्कतानुसार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक एवं बोर्ड आफिस चौराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन की ओर आने-जाने वाले यात्री प्लेटफार्म नम्बर-1 की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। केवल प्लेटफार्म नम्बर-5 से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। बोर्ड आफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टेण्ड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर-5 का उपयोग किया जा सकेगा। मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नम्बर-5 की ओर आवागमन कर सकेंगे ।
कार्यक्रम में आने वाले पासधारी वाहन:कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले पासधारी वाहन दोपहर 2:30 बजे तक आरपीएफ परिसर से प्रवेश कर स्टेशन कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकेंगे। इनके वाहन पुराना आरटीओ कार्यालय एवं मानसरोवर कांप्लेक्स के सामने पार्क किये जा सकेंगे।

0-यह रहेगा वैकल्पिक मार्ग:बागसेवनिया, बावड़िया ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। मिसरोद थाना चौराहा से सलैया गांव होते हेतु बावड़िया कला की ओर वाहन आवागमन कर सकते हैं । कोलार तिराहा, मंदाकनी चैराहा, गोल जोड़ 11 मिल ब्रिज मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

0-यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था:नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर 3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे।
इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा।

 

फ़ाइल फोटो 

31 March, 2023

वेदवती की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा गौर से मुलाकात की
कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए
हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल पूरे 500 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बेटियाँ बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रि-परिषद मै नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी के लिए विशेष सहयोगी दस्ते के 850 पद स्वीकृत
पैरा-ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दिये जाने का अनुमोदन
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का लाभ संपूर्ण प्रदेश को समान रूप से मिले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से अनुबंध के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा