Hindi News Portal
09 May, 2025
धर्म

देवकीनंदन ठाकुर की सरकार से अपील- स्कूलों में फिल्मी पर गीतों पर होने वाले डांस पर प्रतिबंध लगे

भोपाल,08 अपै्रल ; राजधानी भोपाल में प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा चल रही है, कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को वे विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से सद्गार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए बुराईयों को छोडऩे की बात कह रहे हैं। अब उन्होंने सरकार से एक और अपील की है, जिसमें उन्होंने फिल्मी पर गीतों पर स्कूलों में होने वाले डांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
देवकीनदंन ठाकुर ने कहा कि स्कूलों में बॉलीवुड गानों पर बच्चों और लड़कियों द्वारा किए जाने वाले डांस पर प्रतिबंध लगना चाहिए, स्कूलों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में जो फिल्मी गीतों पर बहन बेटियां डांस करती है, उस पर रोक लगनी चाहिए, इसकी जगह स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित कार्यक्रम होने चाहिए, जिससे आनेवाली पीढ़ी को स्वतंत्रता सेसानियों और शहीदों के बारे में भी जानने को मिले। उन्होंने कहा कि इसी के साथ धार्मिक भजनों या भगवान पर आधारित कार्यक्रम हों।
उन्होंने कहा कि आधुनिक एज्युकेशन हमारे बच्चों के चरित्र को खराब कर रही है, विद्या के मंदिरों में बालिकाओं द्वारा किया जाने वाला डांस बंद होना चाहिए। उन्होंने ये बात कथा के दौरान भी कही, उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में हमारी बहन बेटियों से कराए जाने वाले डांस बंद होने चाहिए, इनसे उनका चरित्र खराब होता है।कथा के दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से कहा कि वे अपने बच्चों को भी कथा में लेकर आएं, ताकि उन्हें भी सनातन धर्म की जानकारी हो और वे भी कुछ ज्ञान अर्जित कर सकें, क्योंकि जब तक वे कथा में नहीं आएंगे, उनको धर्म के बारे में ज्ञान कहां से होगा, क्योंकि घर में तो केवल उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा जाता है।

08 April, 2023

आज का राशिफल
आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि एकादशी और गुरुवार दिनाक 8-5-25 का दिन है।
टोकन व्यवस्था के जरिए बाबा के दर्शन से श्रद्धालु संतुष्ट
पैदल मार्ग पर रैन शेल्टर बढ़ाए जाने से श्रद्दालुओं को मिल रही है राहत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रिंवझा में भागवत कथा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री की कार्य शैली की तारीफ कथावाचक डॉ. अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने की
महाकाल मंदिर परिसर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में आग लगी 42 बैटरियां जलकर कर खाक हो गई।
फायर ब्रिगेड के दमकल पहुंचे मौके पर, आग पर पाया
केदारनाथ में पहले दिन 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
‘हर हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।