Hindi News Portal
09 May, 2025
धर्म

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समक्ष 95 लोगों ने सनातन धर्म स्वीकार कर घर वापसी की

सागर 30 अप्रैल : बहेरिया में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कर रहे हैं। कथा के अंतिम दिन पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समक्ष 95 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की। इन लोगों ने मतांतरण कर ईसाई धर्म अपना लिया था।
रविवार को कथा पंडाल में ही सागर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले करीब 50 परिवार के सदस्यों ने सनातन धर्म में घर वापसी की। कथा के दौरान मतांतरण करने वाले सभी परिवारों को मंच पर बुलाकर पंडित शास्त्री ने चर्चा भी की।मतांतरण करने वाले लोगों ने बताया कि मिशनरी के लोगों ने उन्हें बकरी, कंबल, मच्छरदानी जैसी चीजों का लालच देकर धर्म से विमुख कर दिया था। पं. धीरेंद्र कृष्ण ने मतांतरण करने वाले एक-एक सदस्य से उनके अनुभव पूछे।
साथ ही उन्हें ह्दय से लगाकर सनातन में वापसी पर शुभकामनाएं देकर जीवन परयंत सनातन से जुड़े रहने की शपथ भी दिलाई।मतांतरण करने वालें लोगों अधिकतर लोग अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के हैं।
शास्त्री ने कथा पंडाल में मौजूद श्रोताओं से भी घर वापसी करने वाले लोगों से भेदभाव न कर परिवार के सदस्य जैसा व्यवहार करने की अपील की। साथ ही कहा कि घर वापसी कराने का उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा। रविवार दोपहर हुई तेज बारिश के बावजूद कथा पड़ाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडित धीरेंद्र कृष्ण को सुनने के लिए पहुंचे। कथा समापन उपरांत मतांतरण करने वाले सभी लोगों को मंच पर बुलाकर आरती में शामिल किया व सनातन धर्म में वापसी की।

30 April, 2023

आज का राशिफल
आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि एकादशी और गुरुवार दिनाक 8-5-25 का दिन है।
टोकन व्यवस्था के जरिए बाबा के दर्शन से श्रद्धालु संतुष्ट
पैदल मार्ग पर रैन शेल्टर बढ़ाए जाने से श्रद्दालुओं को मिल रही है राहत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रिंवझा में भागवत कथा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री की कार्य शैली की तारीफ कथावाचक डॉ. अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने की
महाकाल मंदिर परिसर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में आग लगी 42 बैटरियां जलकर कर खाक हो गई।
फायर ब्रिगेड के दमकल पहुंचे मौके पर, आग पर पाया
केदारनाथ में पहले दिन 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
‘हर हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।