Hindi News Portal
धर्म

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समक्ष 95 लोगों ने सनातन धर्म स्वीकार कर घर वापसी की

सागर 30 अप्रैल : बहेरिया में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कर रहे हैं। कथा के अंतिम दिन पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समक्ष 95 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की। इन लोगों ने मतांतरण कर ईसाई धर्म अपना लिया था।
रविवार को कथा पंडाल में ही सागर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले करीब 50 परिवार के सदस्यों ने सनातन धर्म में घर वापसी की। कथा के दौरान मतांतरण करने वाले सभी परिवारों को मंच पर बुलाकर पंडित शास्त्री ने चर्चा भी की।मतांतरण करने वाले लोगों ने बताया कि मिशनरी के लोगों ने उन्हें बकरी, कंबल, मच्छरदानी जैसी चीजों का लालच देकर धर्म से विमुख कर दिया था। पं. धीरेंद्र कृष्ण ने मतांतरण करने वाले एक-एक सदस्य से उनके अनुभव पूछे।
साथ ही उन्हें ह्दय से लगाकर सनातन में वापसी पर शुभकामनाएं देकर जीवन परयंत सनातन से जुड़े रहने की शपथ भी दिलाई।मतांतरण करने वालें लोगों अधिकतर लोग अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के हैं।
शास्त्री ने कथा पंडाल में मौजूद श्रोताओं से भी घर वापसी करने वाले लोगों से भेदभाव न कर परिवार के सदस्य जैसा व्यवहार करने की अपील की। साथ ही कहा कि घर वापसी कराने का उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा। रविवार दोपहर हुई तेज बारिश के बावजूद कथा पड़ाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडित धीरेंद्र कृष्ण को सुनने के लिए पहुंचे। कथा समापन उपरांत मतांतरण करने वाले सभी लोगों को मंच पर बुलाकर आरती में शामिल किया व सनातन धर्म में वापसी की।

30 April, 2023

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।