Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

कोरबा में खदान श्रमिक के साथ मारपीट की काम बंद किया

कोरबा 01 मई । मजदुर दिवस पर एसईसीएल की दीपका कोल परियोजना में कार्यरत ठेका श्रमिक उस वक्त आक्रोशित हो उठे जब खदान में नियोजित एक ठेका कंपनी के बाउंसर ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। मारपीट की घटना में चालक का सिर फट गया जिसके बाद आक्रोशित श्रमिकों ने खदान के भीतर काम बंद हड़ताल कर बाउंसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस बीच कर्मचारियों की बाउंसर के साथ हाथापाई भी हुई।
एसईसीएल की दीपका खदान में एक बार फिर से विरोध की आग भड़क गई है। खदान में कार्यरत ठेका कंपनी कलिंगा के बाउंसर ने कंपनी में ही चालक के पद पर काम करने वाले एक श्रमिक के साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया। विवाद किस बात को लेकर इस बात का पता नहीं चल गया है | लेकिन श्रमिक दिवस के दिन ही हुए इस घटना के बाद अन्य श्रमिक भी आक्रोशित हो गए और काम बंद हड़ताल करते हुए बाउंसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। घायल का नाम प्रेमचंद पटेल हैएजो कंपनी में चालक के रुप में काम करता है। मारपीट की घटना के बाद प्रेमचंद को अन्य श्रमिकों का साथ मिला है। बाउंसर को हटाने के साथ ही घायल के उपचार और आर्थिक सहायता करने की मांग की जा रही है। दीपका पुलिस को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।

01 May, 2023

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,