Hindi News Portal
09 May, 2025
व्यापार

प्रदेशभर के व्यापारी और उद्योगपति की मांग-शराब की दुकानें रात नौ बजे ही बंद हो जानी चाहिए

भोपाल, 01 मई ;राज्य सरकार की शराब नीति से व्यापारी और उद्योगपति भी संतुष्ट नहीं हैं। बाजार के मध्य में संचालित शराब दुकानों से व्यापार प्रभावित हो रहा है। नशे की हालत में ग्राहकों की व्यापारीयो के साथ अभद्रता जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। अहाते बंद होने से लोग सड़कों पर शराब पीते हैं। हालात यह है कि पीथमपुर में प्रतिदिन एक मोबाइल वैन में शराब दुकानें संचालित होती हैं। देर रात शराब पीकर पहुंचने से परिवार का माहौल भी खराब होता है। व्यापारी और उद्योगपतियों का एक स्वर में कहना है कि प्रदेश में शराब दुकानें बंद होने का समय रात नौ बजे होना चाहिए, जिससे देर रात में शराबियों द्वारा मचाये जाने वाले उत्पात और हुड़दंग की घटनाओं पर विराम लग सकेगा।

01 May, 2023

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चंडीगढ़, अमृतसर समेत ये 27 एयरपोर्ट्स 10 मई तक रहेंगे बंद, 430 उड़ानें रद्द हुईं
10 मई, 2025 तक प्रभावित उड़ानों पर बुक की गई टिकटों के लिए मान्य है।"
विधायक सबनानी ने हापुस आमो की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
आम तो फलों का राजा है और आज यहां इसकी खुशबू मन को मोह रही है
भारतीय रेल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डाक टिकटों की प्रदर्शनी
50 वर्ष पूर्ण होने पर जारी डाक टिकट प्रमुख रूप से शामिल हैं।
“दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 09 जून रवाना होगी
भोपाल मंडल के रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा
भोपाल मंडल में यूटीएस ऐप से–लाखों यात्रियों ने आसान सफर के साथ डिजिटल सुविधा का लाभ लिया
ऐप के माध्यम से कुल 40,033 टिकटों की बुकिंग की गई, जिनके जरिए 2 लाख 6 हजार 607 यात्रियों ने यात्रा की।