Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

खरगोन में बड़ा हादसा, बस रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरी 22 लोगों की मौत, कई घायल

खरगोन 09 मई : मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा यहां यात्रियों से भरी हुई बस 50 फीट ऊंचे पुल से सूखी नदी में नीचे गिर गई। हादसे में 25 लोगों के घायल होने के साथ ही लगभग 20 से अधिक मौतों की सूचना मिल रही है। 15 यात्रियों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है। राज्य सरकार ने हादसे में घायल लोगों के मुफ्त इलाज के साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह एक बस इंदौर की ओर जा रही थी। बस खरगोन में खरगोन टेमला मार्ग पर दसंगा के पास ही पहुंची थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस पुल से नीचे जा गिरी। बस के पुल से नीचे गिरने के बाद तेज आवाज् सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया और हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई। तुरंत ही मौके की ओर एम्बुलेंस रवाना की गई और पुलिस टीम भी भेजी गई। पुलिस और एम्बुलेंस के मौके पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने कई घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली से नजदीकी अस्पताल भेजा।
डॉक्टर्स ने 22 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में खरगोन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने कहा था कि हादसे में 22 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर की ओर जा रही बस में करीब 50 लोग सवार थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य शासन की ओर से शोकाकुल परिवारों को 4-4 लाख रूपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये एवं सामान्य रूप से घायलों को 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। घायलों के नि:शुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। इंदौर में भी इलाज की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।

 

09 May, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -