Hindi News Portal
09 May, 2025
भोपाल

भोपाल के ट्रैफिक को सुधारने के लिए हर सप्ताह रिव्यू होंगा : कलेक्टर आशीष सिंह

भोपाल :11 मई ;,कलेक्टर आशीष सिंह ने भोपाल की आधारभूत व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने और पार्किंग की व्यवस्थाओं को सुरक्षित करने के लिए शहर के 10 से अधिक ब्लैक स्पॉट का गुरूवार को परीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लेफ्ट टर्न को क्लीयर करने के लिए मार्गों का चौड़ीकरण किया जायेगा। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम एक सप्ताह में कार्यवाही शुरू करेंगे और इसके साथ ही न्यू मार्केट की पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी हो इसके लिए पुलिस यातायात कल से सख्ती से चालान बनाने की कार्यवाही शुरू करें और नगर निगम अमला यह व्यवस्था बनाए कि सड़क और उनकी साइड में दुकान नहीं लगे। इसके लिए हर 2 घण्टे में पेट्रोलिंग की जाए। कलेक्टर आशीष सिंह ने पार्किंग ठेकेदार को निर्देश दिए कि मल्टीलेबल पार्किंग से नि:शुल्क बैटरी गाड़ी से लोगों को मार्केट स्थल तक छोड़ें।
इसके साथ ही रविवार को लगने वाले हाट बाजार को भी शिफ्ट करने के निर्देश दिए है। रोटरी को भी छोटा करने पर उसके आस-पास लगने वाली दुकानों को भी हटाने के लिए नगर निगम को कहा है। कलेक्टर गुरुवार सुबह 10 बजे से नगर निगम, यातायात पुलिस, पीडब्ल्यूडी और एमपीईबी के अमले के साथ शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रंगमहल चौराह से भ्रमण के लिए रवाना हुए। उसके बाद तरण पुष्कर चौराहे को व्यवस्थित करने के लिए स्ट्रीट और रिंग रोड तक को जोड़ने वाले मार्ग पर डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए है। व्यापम चौराहे के निरीक्षण के दौरान लेफ्ट टर्न को व्यवस्थित करने और 6 नंबर के चौपाटी को रोड साइड से बंद करके अंदर ही संचालित करने के लिए कहा गया है।
विट्टन मार्केट के दोनों चौराहा पर लेफ्ट साइड को चौड़ा करके अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया है। 1100 क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर के सामने लगने वाले ठेलों को हटाने और रोड चौड़ीकरण के साथ यातायात को व्यवस्थित करने के लिए अस्थाई डिवाइडर लगाए जाएंगे। शैतान सिंह चौराहा से बंसल अस्पताल तक रोड चौड़ीकरण और उसके पास पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने बाबड़िया ब्रिज पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए ब्रिज पर डिवाइडर बनाने के लिए कहां हैं कि जिस आने वाले ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जा सके और कोई भी गलत साइड से एंट्री नही करें। 10 नंबर मार्केट में पार्किंग के लिए जगह को व्यवस्थित करने और बीच में बनी दुकानों को हटाकर एक साइड करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए हैं इसके साथ ही कल से हीं नगर निगम को पार्किंग शुरू करने को कहा है।
कलेक्टर ने अन्ना नगर चौराह, प्रभात पेट्रोल पंप, चौराहा, टिंबर मार्केट, भोपाल टाकीज, बस स्टैंड, करोंद चौराहा का भीं निरीक्षण किया। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में इन सभी जगह काम शुरू हों जाए। इन कामों की हर सप्ताह टीएल बैठक में समीक्षा की जाएगी और 15 दिन में कलेक्टर स्वयं इनका निरीक्षण भी करेंगे। भोपाल के सभी ब्लैक स्पॉट पर एक माह में सुधारीकरण की कार्यवाही शुरू करने और तीन माह में सभी व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए है।

11 May, 2023

वेदवती की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा गौर से मुलाकात की
कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए
हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल पूरे 500 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बेटियाँ बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रि-परिषद मै नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी के लिए विशेष सहयोगी दस्ते के 850 पद स्वीकृत
पैरा-ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दिये जाने का अनुमोदन
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का लाभ संपूर्ण प्रदेश को समान रूप से मिले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से अनुबंध के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा