Hindi News Portal
09 May, 2025
भोपाल

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 350 करोड़ की शासकीय जमीन कब्जे में ली

भोपाल : शनिवार, 27 मई ,कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर 350 करोड़ से अधिक कीमत की मध्यप्रदेश शासन की 20 एकड़ जमीन पर कब्जा वापस लिया गया है। यह जमीन सैर सपाटा के पीछे स्थित है।
कलेक्टर गाइड लाइन के हिसाब से भी इस जमीन की कीमत लगभग 130 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई हैं। आज सुबह से ही जिला प्रशासन के अधिकारी एसडीएम टीटी नगर श्री संतोष, तहसीलदार अविनाश मिश्र, नगर निगम के अमला मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रहे थे।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पूर्व में ही इस 20 एकड़ जमीन की लीज खत्म होकर निरस्त कर दी गई थी। आज कब्जेधारी से इस जमीन को शासन के कब्जे में ले लिया है। तहसीलदार श्री अवनीश मिश्र ने बताया कि ग्राम सेवनिया गोंड में खसरा नंबर 104, रकबा 20 एकड़ भूमि बंबई के गोकुलदास को लीज पर दी गई थी। इस भूमि की लीज 1963 में दी गई थी। जिसकी लीज को 2005 में रिन्यू किया गया था, लेकिन भूमि के निरीक्षण में पाया गया कि इसकी लीज शर्तों का उल्लंघन किया गया है।और जिस प्रयोजन के यह जमीन दी गई थी उसका पालन नहीं किया गया है।
कलेक्टर भोपाल द्वारा 1 जून 2020 को लीज निरस्त कर दी गई थी। अपील में संभागायुक्त भोपाल ने भी हर्ष गोकुलदास की अपील निरस्त कर दिया था। तहसीलदार ने मध्यप्रदेश शासन का नाम पुनः खसरे में दर्ज कर दिया था। आज भूमि में पुनः प्रवेश किया गया एवं शासन की ओर से फिजिकल कब्जा लिया गया। इस भूमि की कीमत बाजार मूल्य के अनुसार 4000 प्रति वर्गफुट से लगभग 350 करोड़ है। जमीन का जिला प्रशासन द्वारा कब्जा लेकर पुनर्स्थापन किया गया है।

27 May, 2023

वेदवती की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा गौर से मुलाकात की
कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए
हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल पूरे 500 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बेटियाँ बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रि-परिषद मै नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी के लिए विशेष सहयोगी दस्ते के 850 पद स्वीकृत
पैरा-ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दिये जाने का अनुमोदन
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का लाभ संपूर्ण प्रदेश को समान रूप से मिले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से अनुबंध के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा