Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

राम राजा पहाड़ पर भगवान परशुराम की 108 फुट उंची प्रतिमा की स्थापना का 12 जून को भूमि पूजन, होगा ।

कटनी/भोपाल। बंजारी स्थित हरिहर तीर्थ धाम के निर्माण के साथ ही राम राजा पर्वत पर भगवान परशुराम की 108 फुट उंची प्रतिमा, भगवान कृष्ण के विराट रूप की स्थापना, माता शिबरी, निषाद राज जी, नौ देवियों की स्थापना, द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना, भगवान श्रीराम के अद्वितीय मंदिर के निर्माण के लिए स्वामी रामभद्राचार्य की उपस्थिति में 12 जून को विधि विधान से भूमि पूजन होगा।
इस विशाल आयोजन की रूपरेखा व तैयारियों को लेकर कार्यक्रम के सूत्रधार विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा शुक्रवार को हरिहर तीर्थ धाम के मेला ग्राउंड में वरिष्ठ जनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों, व्यापारियों के साथ बैठक
मै बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में स्वामी अवधेशानंद गिरि स्वामी रामभद्राचार्य सहित महान संतों, पीठाधीश्वरों का समागम होगा। खास बात यह है कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी शामिल होगे।
विधायक पाठक ने बताया कि 12 जून को कलश शोभायात्रा निकाली जायगी जिसमै हजारों की संख्या में महिलाएं में शामिल होंगी। यह कलश यात्रा विजयराघवगढ़ के संकट मोचन से प्रारंभ होकर आयोजन स्थल पर पहुंचेगी जिसके बाद विद्वान आचार्यों द्वारा राम राजा पर्वत पर भूमि पूजन कराया जाएगा। भूमि पूजन के दौरान 2100 शंखों की ध्वनि से हरिहर तीर्थ गुंजायमान होकर विश्व रिकार्ड कायम करेगा।
कलश ओर शोभायात्रा के मार्ग मै पानी का छिडकाव किया जायगा। ताकि यात्रा मै शामिल महिलाओ को गर्मी मै चलने की परेशानियों का सामना न करना पड़े और भूमि पूजन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया है जो निरंतर 15 जून तक अनवरत जारी रहेगा।
इस दौरान हर ग्राम के मंदिरों, मढ़िया सहित घरों में हरिहर तीर्थ का भगवान ध्वज लहराएगा और नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी मंदिर हैं वहां विशेष पूजा अर्चना होगी। आयोजन में सहभागिता के लिए घर घर आमंत्रण कार्ड भी भेजे जाएंगे।
पाठक ने बताया कि राम राजा पर्वत पर निर्माण कार्य आदि के कार्य सतत जारी रहेंगे और तीन साल के अंदर संकल्प को पूरा करने का लक्ष्य लिया जाएगा।
बैठक में तीनों नगर परिषदों के अध्यक्ष, सभी मंडलों के अध्यक्ष, वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता व आम नागरिकगण उपस्थित थे। बैठक के दौरान सभी को अपने कार्य का दायित्व भी सौंपे गए।

 

04 June, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -