Hindi News Portal
भोपाल

वायर चिट्ठी का हवाला देते हुए सांसद दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्रालय को घेरा, पहले अलर्ट किया था! तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई

बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना पर रेलवे के एक अधिकारी की वायरल चिट्ठी का हवाला देते हुए सासंद दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्रालय पर हमला बोला | उन्होंने कहा की रेलवे जोन के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर ने अपनी एक चिट्ठी में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में खामियों का जिक्र किया था. यह चिट्ठी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्रालय से पूछा है कि इस चिट्ठी के बावजूद भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
बालासोर में दो यात्री रेलगाड़ियों और एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की घटना में 288 लोगों की मौत हो गई जबकि 600 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पूछा, 'यह भारतीय रेल मंत्रालय की एक अत्यधिक गंभीर भूल है. रेल मंत्रालय ने हादसे का कारण सिग्नल इंटरलॉकिंग बताया है. रेल मंत्री ने हादसे की जो वजह बताई, बड़े अधिकारी ने ती न महीने पहले ही लेटर लिखा था. यदि इस विषय में एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्र लिखकर मंत्रालय का ध्यान आकर्षित किया था तो उसको रेल हादसे से बचाने के लिए रेल मंत्रालय ने कार्रवाई क्यों नहीं की?
दुर्घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम खराब होने के कारण यह हादसा हुआ. वहीं, 9 फरवरी को रेलवे के एक अधिकारी ने इंटरलॉकिंग सिस्टम में गड़बड़ी को लेकर चिट्ठी लिखी थी. तीन महीने बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न होने और इतने बड़े रेल हादसे के कारण रेल मंत्रालय पर विपक्ष हमलावर है.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा, 'ट्रैक रेनोवेशन पर बजट कम किया गया और पीएम मोदी जी अहमदाबाद से मुंबई के लिए बुलेट ट्रेन पर हजारों करोड़ों खर्च कर रहे हैं. उस बुलेट ट्रेन का किराया इतना होगा कि उसमें बड़े लोग बैठेंगे. क्या उसमें कोई गरीब,मजदूर, किसान या छोटा व्यापारी बैठेगा?'

 

06 June, 2023

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जताया मतदाताओं का आभार
महापर्व में मध्यप्रदेश के नागरिकों, हमारे मतदाता भाई-बहनों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है
हम प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प पत्र के हर वचन को पूरा करेंगे राहुल गांधी को न हिंदी की समझ और न अंग्रेजी की, हम इटली में नहीं समझा सकते ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह के साथ रायसेन में नामांकन पत्र दाखिल किया
नामांकन जमा करने उम्मीदवार 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा
गिनती करने में कर्मचारियों को आधा घंटे से अधिक का समय लग गया था
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम लोकसभा के पिपरिया एवं बालाघाट लोकसभा के लांजी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
बेईमानी करने वालों की जगह जेल में है भाजपा की सरकारें कर रही डॉ.अंबेडकर के सपनों को पूरा-डॉ. मोहन यादव
भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिये आज से प्राप्त किये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र
प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे।