Hindi News Portal
09 May, 2025
भोपाल

वायर चिट्ठी का हवाला देते हुए सांसद दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्रालय को घेरा, पहले अलर्ट किया था! तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई

बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना पर रेलवे के एक अधिकारी की वायरल चिट्ठी का हवाला देते हुए सासंद दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्रालय पर हमला बोला | उन्होंने कहा की रेलवे जोन के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर ने अपनी एक चिट्ठी में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में खामियों का जिक्र किया था. यह चिट्ठी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्रालय से पूछा है कि इस चिट्ठी के बावजूद भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
बालासोर में दो यात्री रेलगाड़ियों और एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की घटना में 288 लोगों की मौत हो गई जबकि 600 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पूछा, 'यह भारतीय रेल मंत्रालय की एक अत्यधिक गंभीर भूल है. रेल मंत्रालय ने हादसे का कारण सिग्नल इंटरलॉकिंग बताया है. रेल मंत्री ने हादसे की जो वजह बताई, बड़े अधिकारी ने ती न महीने पहले ही लेटर लिखा था. यदि इस विषय में एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्र लिखकर मंत्रालय का ध्यान आकर्षित किया था तो उसको रेल हादसे से बचाने के लिए रेल मंत्रालय ने कार्रवाई क्यों नहीं की?
दुर्घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम खराब होने के कारण यह हादसा हुआ. वहीं, 9 फरवरी को रेलवे के एक अधिकारी ने इंटरलॉकिंग सिस्टम में गड़बड़ी को लेकर चिट्ठी लिखी थी. तीन महीने बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न होने और इतने बड़े रेल हादसे के कारण रेल मंत्रालय पर विपक्ष हमलावर है.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा, 'ट्रैक रेनोवेशन पर बजट कम किया गया और पीएम मोदी जी अहमदाबाद से मुंबई के लिए बुलेट ट्रेन पर हजारों करोड़ों खर्च कर रहे हैं. उस बुलेट ट्रेन का किराया इतना होगा कि उसमें बड़े लोग बैठेंगे. क्या उसमें कोई गरीब,मजदूर, किसान या छोटा व्यापारी बैठेगा?'

 

06 June, 2023

वेदवती की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा गौर से मुलाकात की
कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए
हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल पूरे 500 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बेटियाँ बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रि-परिषद मै नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी के लिए विशेष सहयोगी दस्ते के 850 पद स्वीकृत
पैरा-ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दिये जाने का अनुमोदन
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का लाभ संपूर्ण प्रदेश को समान रूप से मिले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से अनुबंध के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा