Hindi News Portal
09 May, 2025
व्यापार

आकाशीय बिजली गिरने से 400 बकरियों की मौत

बागेश्वर 25 जून,; जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई। झुनी पंकुटाप में आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहों की करीब 400 बकरियों की मौत हो गई। सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंची। टीम ने मुआयना कर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन को भेज दी है। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि बकरी पालकों को भारी नुकसान हुआ है।कपकोट तहसील क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है।
बागेश्वर से करीब 90 किमी दूर झुनी पंकुटाप पर शनिवार रात गरज-चमक के साथ बारिश हुई। यहां बकरियों को लेकर अस्थायी रूप से रहे रहे चरवाहे रह रहे हैं। बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहों की करीब 400 बकरियों की मौत हो गई। सूचना पर पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी गांव गई है। मौका मुआयना किया गया गया। बताया गया कि आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहों का भारी नुकसान हुआ है।
विधायक कपकोट सुरेश गढिय़ा ने दूरभाष के माध्यम से राजस्व टीम और पशुपालन विभाग को नुकसान का मुआयना कर पीडि़त पशुपालकों को शीघ्र मुआवजे देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं कपकोट के लिए अभिशाप बन रही हैं। यहां हर बार वर्षाकाल में लोगों को भारी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि वह सरकार से भी आपदा पीडि़तों को हरसंभव मदद कराने को कहेंगे। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि झुनी के पंकुटाप के पास खीम सिंह के आवास के समीप बज्रपात से बकरियों के मरने की सूचना मिली है। तहसील कंट्रोल रूम कपकोट, पटवारी, पशु चिकित्सा अधिकारी गांव पहुंचे हैं। जिसकी रिपोर्ट बनाकर वह जिला आपदा प्रबंधन को देंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
००

25 June, 2023

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चंडीगढ़, अमृतसर समेत ये 27 एयरपोर्ट्स 10 मई तक रहेंगे बंद, 430 उड़ानें रद्द हुईं
10 मई, 2025 तक प्रभावित उड़ानों पर बुक की गई टिकटों के लिए मान्य है।"
विधायक सबनानी ने हापुस आमो की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
आम तो फलों का राजा है और आज यहां इसकी खुशबू मन को मोह रही है
भारतीय रेल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डाक टिकटों की प्रदर्शनी
50 वर्ष पूर्ण होने पर जारी डाक टिकट प्रमुख रूप से शामिल हैं।
“दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 09 जून रवाना होगी
भोपाल मंडल के रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा
भोपाल मंडल में यूटीएस ऐप से–लाखों यात्रियों ने आसान सफर के साथ डिजिटल सुविधा का लाभ लिया
ऐप के माध्यम से कुल 40,033 टिकटों की बुकिंग की गई, जिनके जरिए 2 लाख 6 हजार 607 यात्रियों ने यात्रा की।