Hindi News Portal
09 May, 2025
धर्म

केदारनाथ मै तेज वर्षा की चेतावनी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये अगले आदेश तक यात्रा स्थरगित

उत्तराखंड २५ जून : राज्ये मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ, बागेश्वतर, देहरादून, टिहरी और पौडी जिलों में तेज वर्षा की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्यम के अन्यो जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार गढवाल मंडल के पर्वतीय जिलों में 27 और 28 जून को को तेज वर्षा की संभावना है।
इस बीच, राजधानी देहरादून, उत्त2रकाशी और रुद्रप्रयाग सहित राज्य के कई भागों में वर्षा जारी है। रुद्रप्रयाग में तेज वर्षा के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक स्थतगित कर दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ सुबह से लगातार जारी वर्षा और जलभराव के कारण देहरादून और हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हुआ। हरिद्वार शहर में जलभराव के कारण कई आवासीय इमारतों व्यावसायिक प्रतिष्ठाानों को नुकसान पहुंचा है।
उत्तचरकाशी जिले के पुरोला में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्युी हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मुख्यकमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यत में लगातार जारी वर्षा को देखते हुए किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

 

फ़ाइल फोटो 

25 June, 2023

आज का राशिफल
आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि एकादशी और गुरुवार दिनाक 8-5-25 का दिन है।
टोकन व्यवस्था के जरिए बाबा के दर्शन से श्रद्धालु संतुष्ट
पैदल मार्ग पर रैन शेल्टर बढ़ाए जाने से श्रद्दालुओं को मिल रही है राहत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रिंवझा में भागवत कथा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री की कार्य शैली की तारीफ कथावाचक डॉ. अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने की
महाकाल मंदिर परिसर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में आग लगी 42 बैटरियां जलकर कर खाक हो गई।
फायर ब्रिगेड के दमकल पहुंचे मौके पर, आग पर पाया
केदारनाथ में पहले दिन 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
‘हर हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।