Hindi News Portal
खेल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कार हादसे का शिकार, बाल-बाल बची जान

मेरठ 05 जुलाई; भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार एक भीषण कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए हैं। इस दुर्घटना के समय कार में उनका बेटा भी मौजूद था। ये कार दुर्घटना बीती रात मेरठ में हुई थी। एक तेज रफ्तार ट्रक ने प्रवीण कुमार की गाड़ी में टक्कर मारी थी जिस वजह से ये दुर्घटना हुई।
जानकारी के अनुसार, ये एक्सीडेंट तब हुआ जब प्रवीण कुमार मंगलवार रात पांडव नगर से आ रहे थे। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी जिसमें कार को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन प्रवीण और उनका बेटा बाल-बाल बच निकले।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया है। मेरठ के प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच, 68 वनडे मुकाबले और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इस दौरान उन्होंने सभी फॉर्मेट मिलाकर 448 विकेट चटकाए। प्रवीण ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 30 मार्च 2012 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था, वो एक टी20 मुकाबला था।

05 July, 2023

एशियाई खेल: महिला क्रिकेट के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर पहली बार स्वर्ण पदक जीता
भारत ने दो स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते है ।
एकलव्य पुरस्कार अब 20 खिलाड़ियों को, विक्रम 20, विश्वामित्र पुरस्कार 5 प्रशिक्षकों की घोषणा
ओलम्पिक, एशियन गेम्स, अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पद विजेता को मिलेगी दोगुनी पुरस्कार राशि
विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा का भाला चोरी , अफसरों ने सच्चाई बताई
लोगों ने लोहे के भाले के स्थान पर लकड़ी का भाला रख दिया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कार हादसे का शिकार, बाल-बाल बची जान
स्थानीय पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने भारतीय फुटबॉल टीम को सैफ चेंपियनशिप जीतने पर बधाई दी |
ऐतिहासिक विजय से हर भारतवासी गौरवान्वित है"।