Hindi News Portal
11 May, 2025
भोपाल

स्वतंत्रता दिवस समारोह में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो: मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल : 1, अगस्त , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम गरिमापूर्ण और देशभक्तिपूर्ण हो। मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा। प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो। स्वतंत्रता दिवस पर बेहतर साज-सज्जा हो। कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण कर ली जाएं। मुख्यमंत्री चौहान आज निवास स्थित समत्व भवन में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान 15 अगस्त को लाल परेड मैदान पर प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएँगे। इसके बाद राज्य की जनता के नाम संदेश देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर उनके द्वारा दिए जाने वाले संदेश के लिए विभागों से जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ जनता से भी सुझाव भी मांगे जाएं। उनके सुझावों को भी संदेश में शामिल किया जाए। जिला मुख्यालयों पर भी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम जन समारोह बने।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि समाज के हर वर्ग एवं प्रमुख नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस समारोह और कार्यक्रमों का निमंत्रण दिया जाए। हर जिले में स्वतंत्रता दिवस पर उत्साह से भरा हुआ आयोजन हो। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के निमंत्रण कार्ड जल्द छपवाकर सम्मानपूवर्क बंटवाए जाएं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता समारोह में स्वच्छता, पर्यावरण, गरीबों के हित में काम करने वाले, खेलकूद एवं मेरिट में आए विद्यार्थियों को जरुर आमंत्रित किया जाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में शासकीय भवनों पर रंगबिरंगी प्रकाश व्यवस्था हो। 15 अगस्त को रवींद्र भवन में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

 

01 August, 2023

वेदवती की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा गौर से मुलाकात की
कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए
हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल पूरे 500 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बेटियाँ बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रि-परिषद मै नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी के लिए विशेष सहयोगी दस्ते के 850 पद स्वीकृत
पैरा-ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दिये जाने का अनुमोदन
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का लाभ संपूर्ण प्रदेश को समान रूप से मिले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से अनुबंध के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा