Hindi News Portal
11 May, 2025
भोपाल

जान भले ही चली जाए जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा : शिवराज सिंह चौहान

भोपाल : गुरूवार, अगस्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जान भले ही चली जाये जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा, हम एक नया मध्यप्रदेश बना रहे हैं। कुरवाई और आसपास के विकास के लिए बीना रिफायनरी के साथ ही आगासौद में जल्दी ही 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रो-केमिकल काम्पलेक्स बनाया जाएगा, जो लोगों की जिंदगी बदल देगा। मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को विदिशा जिले के कुरवाई में जनदर्शन के बाद नागरिकों से संवाद कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने 325 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत के 25 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक हरिसिंह सप्रू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि कुरवाई के सिविल अस्पताल का उन्नयन कर 50 बिस्तर का किया जायेगा। कुरवाई में रानी अवंतीबाई की मूर्ति लगाई जाएगी तथा पठारी में महाविद्यालय खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को परिवार के जैसा चला रहे है और वे संकल्प के साथ लगातार प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के काम कर रहे है।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से कहा कि बेघरबार लोग परेशान नहीं हो, यह संकल्प है कि प्रदेश में कोई भी घर की जमीन के बिना नही रहेगा। पक्का मकान भी बनाऊंगा, जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास और आवास प्लस में भी नहीं आए हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना बना रहा हूँ। आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाने अब ऐसे परिवार को भी योजना से जोड़ा जाएगा, जो किसी अन्य योजना का लाभ नहीं ले रहे है और आयकर दाता नहीं है।
हजारों-हजार बहनों के स्वागत और जगह-जगह राखी बांधने से अभिभूत मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राखी के कच्चे धागे का बंधन नहीं यह अटूट और भाई-बहिन का पवित्र रिश्ता है। मैं वचन देता हूँ कि बहनों के आँखों में आँसू नहीं आने दूंगा, उनकी जिंदगी बदल देगे। छोटी-छोटी जरूरतों के लिए परेशान होने वाली बहनों की स्थिति से वाकिफ होने से ही लाड़ली बहना योजना बनाई है। सगे भाई के नाते मेरा फर्ज है कि मैं बहनों की जिंदगी बदल दूं। अभी सवा करोड़ बहनों के खाते में एक हजार के मान से 15 हजार करोड़ रुपए साल के दे रहे हैं। यह संख्या बढ़ने वाली है क्योंकि अब योजना में 21 से 23 साल वाली और ट्रेक्टर वाली बहनों के आवेदन भी लिए हैं।
मुख्यमंत्री ने बहनों का आह्वान किया कि वे 27 तारीख को रक्षाबंधन मनाएंगे और बहनें इस कार्यक्रम में उनसे जरूर जुड़े। बहनें चिंता न करे लाड़ली बहना योजना में दी जा रही 1000 रूपये की राशि को 250 रुपए के मान से बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक ले जाऊंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजीविका मिशन की बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए महीना करूंगा। हमे बहनों के साथ ही जनता की जिंदगी बदलना है। बहन बेटियों का मान सम्मान उन्हे सर्वोपरि है और बेटियो के साथ गलत करने वालो को फांसी की सजा दिलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बेटे-बेटियों से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़े। वे आज ही दूसरे गाँव पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों के खाते में साइकिल की साढ़े 4-4 हजार की राशि डालकर आए हैं। हायर सेकंडरी स्कूल में टॉप करने वाले एक-एक बेटे और बेटी को 23 अगस्त को स्कूटर और स्कूटी की राशि दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुँचाना उनका संकल्प है। कुछ समय पूर्व ही 2200 करोड़ रुपए की राशि किसानों के कर्ज के ब्याज से मुक्ति के लिए जमा की गई है। अब छोटे किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के 6 हजार और मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना को 6 हजार रूपये मिलाकर साल में 12 हजार रूपये की राशि मिलेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कुरवाई में 325 करोड़ 68 लाख की लागत के 25 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया

 

17 August, 2023

वेदवती की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा गौर से मुलाकात की
कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए
हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल पूरे 500 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बेटियाँ बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रि-परिषद मै नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी के लिए विशेष सहयोगी दस्ते के 850 पद स्वीकृत
पैरा-ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दिये जाने का अनुमोदन
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का लाभ संपूर्ण प्रदेश को समान रूप से मिले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से अनुबंध के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा