Hindi News Portal
व्यापार

महादेव ऐप घोटाला फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने ईडी के सामने पेश होने के लिये समय मांगा

नई दिल्ली ,05 अक्टूबर ; महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप के मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को समन जारी किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन में रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया था। हालांकि, अब खबर आई है कि रणबीर फिलहाल ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर रहे हैं। अभिनेता ने एजेंसी से पेशी के लिए कुछ दिनों का वक्त मांगा है।
महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप से जुड़े पैसों की हेराफेरी मामले में रणबीर कपूर ने पेशी के लिए और समय मांगा है। सूत्रों के मुताबिक, रणबीर कपूर ने प्रवर्तन निदेशालय से पेशी के लिए 2 हफ्तों का समय मांगा है। बता दें कि रणबीर कपूर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे। इस कारण ईडी की ओर से उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। रणबीर कपूर द्वारा इस एप्लिकेशन को प्रमोट करने की भी बात सामने आई है।
ईडी की जांच के दायरे में अभिनेता रणबीर कपूर के अलावा आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली अजगर, विशाल डडलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कर, एली अव्राम, भारती सिंह, सनी लियोनी, भाग्य श्री, पुलकित, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम आने की भी खबर निकल कर सामने आई है। सूत्रों की मानें तो 100 से ज्यादा सोशल मीडिया इन्फ्ल्यूएंसर भी संदेह के घेरे में हैं जिन्होंने इस एप को प्रमोट किया।
महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप कई वेबसाइट व एप का एक सिंडिकेट है। इस कंपनी पर अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को नए उपयोगकर्ता दिलाने, बेनामी बैंक खातों व पैसों की हेराफेरी करने का आरोप है। हाल ही में ईडी ने सितंबर महीने में महादेव ऑनलाइन लॉटरी एप मामले की जांच करते हुए कोलकाता, भोपाल, मुंबई समेत देश के विभिन्न शहरों में छापेमारी कर के 417 करोड़ की संपत्ति फ्रीज और जब्त की थी। ऐप से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ये घोटाला करीब 5000 करोड़ रुपये तक का है।

05 October, 2023

इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी नही मिलेगी ,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान
मांग बढ़ चुकी है, उत्पादन लागत भी घट गई है
नामी कंपनियों के सर्टिफिकेट बनाकर करते थे ठगी, 5 महिलाओं समेत 21 आरोपी गिरफ्तार
दूसरे राज्य के लोगों को अपना शिकार बनाते थे
MP के मंदिर से मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी वाली पर्ची मिलने से हड़कंप मचा
मंदिर प्रबंधन ने इसे पुलिस को सौंप दिया है।
फ्यूचर रेडी मध्यप्रदेश में सरकार का सहयोग और जनता का साथ औद्योगिक विकास का है आधार: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए तमिलनाडु के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया
प्रदेश में निवेश और औद्योगिक विकास को बढावा देने के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन
मुख्यमंत्री ने छिन्दवाड़ा में 4 जिलों के उद्यमियों के साथ बैठक की