Hindi News Portal
व्यापार

मॉल में महिला से यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

बेंगलुरु 30 अक्टूबर : बेंगलुरु के एक मॉल में बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा युवती के साथ यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी शख्स भीड़ भरे मॉल में गेम्स जोन में जानबूझकर महिला की पीठ को छू रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि गलत तरीके से छूने के बाद शख्स दूसरी जगह चला जाता है। घबरायी पीड़िता इसका विरोध नहीं कर पाती।
वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अपलोडर ने बताया कि यह घटना लुलु मॉल में हुई है। कैप्शन में लिखा, ”यह घटना आज शाम लगभग 6.30 बजे लुलु मॉल फंटुरा बेंगलुरु में रिकॉर्ड की गई। वीडियो में यह शख्स आसपास मौजूद महिलाओं और लड़कियों के साथ ऐसी हरकत कर रहा था।”
व्हिसलब्लोअर ने कहा, ”सबसे पहले जब मैंने उसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में देखा तो मुझे उस पर शक हुआ और मैं उसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगा। सिक्योरिटी के पास जाकर मैंने इसकी शिकायत की, फिर हमने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसलिए मॉल प्रबंधन और सुरक्षा को सूचित किया गया, उन्होंने कहा कि वे उस व्यक्ति को ढूंढने और कार्रवाई करने का प्रयास करेंगे। लानत है ऐसे लोगों पर।” क्षेत्राधिकार मगदी रोड पुलिस ने वीडियो ले लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

30 October, 2023

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”