Hindi News Portal
व्यापार

मॉल में महिला से यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

बेंगलुरु 30 अक्टूबर : बेंगलुरु के एक मॉल में बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा युवती के साथ यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी शख्स भीड़ भरे मॉल में गेम्स जोन में जानबूझकर महिला की पीठ को छू रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि गलत तरीके से छूने के बाद शख्स दूसरी जगह चला जाता है। घबरायी पीड़िता इसका विरोध नहीं कर पाती।
वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अपलोडर ने बताया कि यह घटना लुलु मॉल में हुई है। कैप्शन में लिखा, ”यह घटना आज शाम लगभग 6.30 बजे लुलु मॉल फंटुरा बेंगलुरु में रिकॉर्ड की गई। वीडियो में यह शख्स आसपास मौजूद महिलाओं और लड़कियों के साथ ऐसी हरकत कर रहा था।”
व्हिसलब्लोअर ने कहा, ”सबसे पहले जब मैंने उसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में देखा तो मुझे उस पर शक हुआ और मैं उसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगा। सिक्योरिटी के पास जाकर मैंने इसकी शिकायत की, फिर हमने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसलिए मॉल प्रबंधन और सुरक्षा को सूचित किया गया, उन्होंने कहा कि वे उस व्यक्ति को ढूंढने और कार्रवाई करने का प्रयास करेंगे। लानत है ऐसे लोगों पर।” क्षेत्राधिकार मगदी रोड पुलिस ने वीडियो ले लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

30 October, 2023

कोर्ट ने स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस को मेडिक्लेम के 6 लाख रुपए अदा करने के आदेश दिया
उपभोक्ता ने की थी यह मांग
मॉल में महिला से यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
यह घटना आज शाम लगभग 6.30 बजे लुलु मॉल फंटुरा बेंगलुरु में रिकॉर्ड की गई।
टमाटर के सही दाम न मिलने पर किसानो में मुफ्त बाटे
200 रुपए प्रति किलो से बिकने वाला टमाटर 3 रुपये प्रति किलो
महादेव ऐप घोटाला फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने ईडी के सामने पेश होने के लिये समय मांगा
ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे।
एप्पल कंपनी के नाम पर नकली सामान, बेच रहे व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली बिजली तार खपा रहे