Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़; शासकीय कर्मियों को इस माह के अंत तक मिल सकता है 4 प्रतिशत डीए, भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा

रायपुर, 22 नवम्बर ;'छत्तीसगढ़ के लाखों शासकीय कर्मियों को इस माह के अंत तक 4 प्रतिशत डीए की राशि मिलने की संभावना है। बताया गया है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इस संबंध में अनुमति देने का आग्रह किया था। अब जानकारी मिली है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा कर दी है। डीए दिए जाने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि सरकार राज्य के शासकीय सेवकों को केंद्र के समान 4 प्रतिशत डीए देने को तैयार है, लेकिन इस घोषणा के समय राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण आदेश जारी नहीं हो पाया था। इसके बाद कर्मियों की मांग पर सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अनुशंसा कर एक पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजा गया था। कर्मचारी संगठन ने भी राज्य सरकार के मुख्य सचिव से मिलकर मांग की थी कि दीपावली के पहले डीए की राशि जारी की जाए, लेकिन यह नहीं हो पाया। इस बीच दीपावली बीतने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने अपनी ओर से भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा की है। इस बीच छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भारत निर्वाचन आयोग को एक और पत्र लिखकर डीए जारी करने की अनुशंसा जारी करने का आग्रह किया है।

22 November, 2023

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,