Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

केंद्र और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएं - डॉ. मोहन यादव

खरगोन, 14 मार्च ; क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्ववविद्यालय का डिजीटल शुभारंभ करने गुरुवार को खरगौन पधारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरगौन व खंडवा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों तथा भाजपा लोकसभा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा की। स्थानीय टेमला रोड स्थित खरगौन विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार के कार्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र बताते हुए भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर मोदी जी अबकी बार 400 पार और हर बूथ पर 370 वोट से अधिक मतदान के संकल्प को पूर्ण करने का आह्वान किया।
संगठन के करणीय कार्यों के संबंध में की चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चुनाव में जीत का मंत्र बताते हुए कहा आत्मविश्वास में रहें, लेकिन अपने विरोधी को किसी भी सूरत में कमजोर न आंके। हम यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लडेंगे। केंद्र की मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने ले जाएं। डॉ. यादव ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विधानसभावार और बूथ स्तर पर पार्टी संगठन के द्वारा तय कार्यक्रमों और अभियानों के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने लोकसभा की सभी विधानसभाओं में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जनप्रतिनिधियों और पार्टी नेताओं से चर्चा की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ चाय पर चर्चा के दौरान खरगौन प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल, खंडवा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, खरगौन लोकसभा संयोजक व विधायक बालकृष्ण पाटीदार, लोकसभा सह संयोजक राजेंद्र यादव, विधायक राजकुमार मेव, सचिन बिरला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आत्माराम पटेल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल महाजन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापू सिंह परिहार सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

14 March, 2024

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -