Hindi News Portal
18 January, 2025
व्यापार

ऑनलाइन आईफोन ऑर्डर किए, पेमेंट करने के लिए घर बुलाया; फिर… डिलीवरी बॉय को उतारा मौत के घाट

लखनऊ 01 अक्टूबर; : फिल्पकार्ट (Flipkart) से कैश ऑन डिलीवरी में डेढ़ लाख रुपए के दो मोबाइल फोन मंगवाकर लखनऊ में डिलीवरी ब्वॉय की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस हत्या का खुलासा यूपी पुलिस ने किया है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक दो आईफोन (Iphone)ऑर्डर में मंगाए गए थे। 23 सितंबर को डिलीवरी ब्वॉय (Delivery boy) भरत साहू से फोन लेने के बाद पैसे देने के के लिए घर के अंदर खींचकर गला दबाकर हत्या (Killed) कर दी गई और फिर शव को बोरे में बंद करके इंदिरा नहर में बहा दिया गया। शव अभी बरामद नहीं हुआ है। एसडीआरएफ टीम नहर में शव को खोज रही है।
लखनऊ के पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह के मुताबिक 32 साल के भरत मूल रूप से अमेठी के जामो संभई गांव के रहने वाले थे। लखनऊ में पत्नी के साथ सतरिख रोड पर किराए पर रहते थे। भरत का छोटा भाई निशातगंज में रहता है। भरत फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करते थे। चिनहट थाना इलाके से तकरोही के आरोपी गजानन ने डेढ़ लाख रुपये कीमत के दो मोबाइल फोन आर्डर किए थे। भुगतान कैश ऑन डिलीवरी होना था। 23 सितंबर को भरत डिलीवरी लेकर दोपहर को तकरोही में आरोपी गजानन के घर पहुंचा।
गजानन को मोबाइल देकर भरत ने उसे भुगतान करने को कहा। गजानन ने भरत को घर के अंदर खींच लिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद गजानन ने शव बोरे में भरकर घर में रख दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए गजानन ने दोस्त आकाश को बुलाया। ये लोग शव को कार में लेकर इंदिरा नहर के पास गए और उसे नहर में फेंक दिया। दोनों ने घर लौटकर नहाया और कपड़े बदले। अगली सुबह गजानन घर से भाग गया।
उधर, भरत के नहीं लौटने और मोबाइल के डेढ़ लाख रुपये जमा न होने पर देर शाम फ्लिपकार्ट के मैनेजर ने भरत को फोन किया लेकिन मोबाइल बंद था। कंपनी ने उसके संपर्क किया तो पता चला कि वो घर भी नहीं लौटा है। सबने खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला। फिर 25 सितंबर को चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने भरत के फोन के कॉल डिटेल्स चेक किए तो आखिरी फोन गजानन को मिला। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में आकाश को पकड़ा तो उसने सारी कहानी बता दी। उसने बताया कि गजानन ने हत्या की और उसकी मदद से शव इंदिरा नहर में फेंका है। गजानन की तलाश में पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं।

01 October, 2024

मोबाइल बैटरी ब्लास्ट होने से बड़ा धमाका, दुकानदार बुरी तरह से घायल
वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है।
मध्यप्रदेश में प्लास्टिक उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने किया प्लास्टिक उद्योग सम्मेलन "प्लास्टपैक 2025" का शुभारंभ
अंतराष्ट्रीय वन मेले में 30 लाख 50 हजार रूपए के वनोपज एवं हर्बल उत्पाद से निर्मित औषधियों की बिक्री
300 से अधिक आगंतुको ने निशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया
विकास को दर्शाता है प्रदेश में म्यूचुअल फंड सेक्टर में सवा लाख करोड़ रूपये का निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इंदौर में आयोजित म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के 2 दिवसीय निवेश मंत्रणा कार्यक्रम में ये बातें कहीं।
रेल मदद" पोर्टल/एप के माध्यम से 24x7 यात्रियों की शिकायतों का शीघ्र समाधान"
विभाग यात्रियों की सेवा में दिन-रात कार्यरत रहते हैं।