नई दिल्ली; 22 अक्टूबर ; केंद्रीय संचार मंत्री ज्योैतिरादित्यो सिंधिया ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड-बीएसएनएल के द्वारा 4जी नेटवर्क की शुरूआत के बाद से ग्राहकों की संख्या में निरंतर बढोत्तरी हो रही है | पिछले छह महीनों में 75 लाख से बढ़कर एक करोड 80 लाख हो गई है।
आज नई दिल्ली में बीएसएनएल के नए लोगो और सात नई सेवाओं का उद्घाटन करते हुए सिंधिया ने कहा कि भारत विश्वस के उन छह देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने अपना 4जी नेटवर्क स्वंय विकसित किया है और जल्दी ही इसे 5जी नेटवर्क में बदला जाएगा।
बीएसएनएल का नया लोगो विकास, पहुंच और विश्वाास का प्रतीक है।