Hindi News Portal
09 May, 2025
व्यापार

अदाणी को कृष्णापट्टनम पोर्ट से 1 मार्च 2026 तक पेट्रोलियम आयात करने सरकार से मिली मंज

नई दिल्ली, 9 दिसंबर : बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने अदाणी समूह के आंध्र प्रदेश स्थित कृष्णापट्टनम पोर्ट को समुद्री मार्ग से पेट्रोलियम आयात करने की मंजूरी 1 मार्च, 2026 तक बढ़ा दी है। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया कि सार्वजनिक हित में पेट्रोलियम आयात करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, आंध्र प्रदेश स्थित कृष्णापट्टनम पोर्ट (अदाणी कृष्णापट्टनम पोर्ट लिमिटेड) के लिए 25 अगस्त, 2024 से 1 मार्च, 2026 तक की अवधि के लिए बंदरगाहों पर समुद्री मार्ग से भारत में पेट्रोलियम आयात करने की अधिसूचना को आगे बढ़ाया जाता है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स (एपीएसईजेड) के शेयर में सोमवार को एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी गई। अदाणी कृष्णापट्टनम पोर्ट ने इस साल अगस्त में अपनी मौजूदा क्षमता और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए एक उन्नत कार्गो हैंडलिंग सिस्टम लॉन्च किया था। अदाणी समूह ने एक बयान में घोषणा की थी कि नई प्रणाली कंटेनर और बल्क कार्गो दोनों के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करेगी और बंदरगाह पर कार्गो संचालन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी और दक्षता एवं विश्वसनीयता प्रदान करेगी। कंपनी के एक बयान के अनुसार, नई कार्गो हैंडलिंग प्रणाली स्वचालित ट्रैकिंग, रियल टाइम डेटा विश्लेषण और बेहतर लॉजिस्टिक्स समन्वय जैसी प्रमुख विशेषताओं के साथ दक्षता और कार्गो थ्रूपुट को बढ़ावा देने के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग करती है, जिससे गति, सटीकता, सुरक्षा और लागत में कमी आती है। कृष्णापट्टनम पोर्ट भारत के समुद्री व्यापार में एक प्रमुख बंदरगाह है, जो देश के कार्गो यातायात के एक महत्वपूर्ण हिस्से को संभालता है। इस उन्नत प्रणाली की शुरूआत अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) द्वारा अपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाए रखने के लिए एक रणनीतिक कदम है। ००

09 December, 2024

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चंडीगढ़, अमृतसर समेत ये 27 एयरपोर्ट्स 10 मई तक रहेंगे बंद, 430 उड़ानें रद्द हुईं
10 मई, 2025 तक प्रभावित उड़ानों पर बुक की गई टिकटों के लिए मान्य है।"
विधायक सबनानी ने हापुस आमो की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
आम तो फलों का राजा है और आज यहां इसकी खुशबू मन को मोह रही है
भारतीय रेल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डाक टिकटों की प्रदर्शनी
50 वर्ष पूर्ण होने पर जारी डाक टिकट प्रमुख रूप से शामिल हैं।
“दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 09 जून रवाना होगी
भोपाल मंडल के रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा
भोपाल मंडल में यूटीएस ऐप से–लाखों यात्रियों ने आसान सफर के साथ डिजिटल सुविधा का लाभ लिया
ऐप के माध्यम से कुल 40,033 टिकटों की बुकिंग की गई, जिनके जरिए 2 लाख 6 हजार 607 यात्रियों ने यात्रा की।