भोपाल,21 जनवरी । जिले में इन दिनों टमाटर की बंपर आवक हो रही है। आसपास के किसानों के खेतों में इतनी फसल आई है कि उनको तोडऩे के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। दूसरी फसलों के अधिक उत्पादन पर किसान खुश होता है, लेकिन टमाटर उत्पादकों के साथ मामला उलटा है। यहां बंपर उत्पादन ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मिसरोद के किसान बाबूलाल मीणा ने तीन एकड़ में टमाटर लगाए हैं। फसल अच्छी आई है, लेकिन मंडी में 150 रुपये क्रेट (डिब्बा) तक ही टमाटर के दाम मिल रहे हैं। वहीं टमाटर फुटकर व्यापारियों के यहां 30 से 50 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। मीणा का कहना है कि अभी तक उनके तीन एकड़ के खेत में ढाई लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन हो चुकी है। इसक बाद भी मजदूर नहीं मिलते एक पंप चलाने का बिजली बिल भी आठ हजार रुपये तक आता है। पूरा परिवार इस खेती को संभालने में लगा रहता है। इसके बाद भी अभी तक कोई बड़ा फायदा मिलता नहीं दख रहा है।