Hindi News Portal
09 May, 2025
व्यापार

टमाटर की बंपर उत्पादन से ने बढ़ाई किसानों की चिंता, बोले-मंडी में नहीं मिल रहे अच्छे दाम

भोपाल,21 जनवरी । जिले में इन दिनों टमाटर की बंपर आवक हो रही है। आसपास के किसानों के खेतों में इतनी फसल आई है कि उनको तोडऩे के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। दूसरी फसलों के अधिक उत्पादन पर किसान खुश होता है, लेकिन टमाटर उत्पादकों के साथ मामला उलटा है। यहां बंपर उत्पादन ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मिसरोद के किसान बाबूलाल मीणा ने तीन एकड़ में टमाटर लगाए हैं। फसल अच्छी आई है, लेकिन मंडी में 150 रुपये क्रेट (डिब्बा) तक ही टमाटर के दाम मिल रहे हैं। वहीं टमाटर फुटकर व्यापारियों के यहां 30 से 50 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। मीणा का कहना है कि अभी तक उनके तीन एकड़ के खेत में ढाई लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन हो चुकी है। इसक बाद भी मजदूर नहीं मिलते एक पंप चलाने का बिजली बिल भी आठ हजार रुपये तक आता है। पूरा परिवार इस खेती को संभालने में लगा रहता है। इसके बाद भी अभी तक कोई बड़ा फायदा मिलता नहीं दख रहा है।

21 January, 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चंडीगढ़, अमृतसर समेत ये 27 एयरपोर्ट्स 10 मई तक रहेंगे बंद, 430 उड़ानें रद्द हुईं
10 मई, 2025 तक प्रभावित उड़ानों पर बुक की गई टिकटों के लिए मान्य है।"
विधायक सबनानी ने हापुस आमो की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
आम तो फलों का राजा है और आज यहां इसकी खुशबू मन को मोह रही है
भारतीय रेल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डाक टिकटों की प्रदर्शनी
50 वर्ष पूर्ण होने पर जारी डाक टिकट प्रमुख रूप से शामिल हैं।
“दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 09 जून रवाना होगी
भोपाल मंडल के रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा
भोपाल मंडल में यूटीएस ऐप से–लाखों यात्रियों ने आसान सफर के साथ डिजिटल सुविधा का लाभ लिया
ऐप के माध्यम से कुल 40,033 टिकटों की बुकिंग की गई, जिनके जरिए 2 लाख 6 हजार 607 यात्रियों ने यात्रा की।