भोपाल 11 फरवरी : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट-2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों से प्रवासी भारतीय (एनआरआई) मेहमान शामिल होंगे। भोपाल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि समिट में आ रहे मेहमानों के लिए होम स्टेट की व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत स्थानीय परिवार उन्हें अपने घर में ठहरने की सुविधा देंगे। इस पहल का उद्देश्य मेहमानों को मध्यप्रदेश की पारिवारिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से अवगत कराना है। इच्छुक परिवार जो इस योजना में भाग लेना चाहते हैं वे 20 फरवरी 2025 तक भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री से मोबाइल नंबर - 98265-97251 पर संपर्क कर अपनी सहमति दर्ज करा सकते हैं।