जोधपुर , 07 मार्च : पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार में आजकल खुशी की लहर है. फरवरी में भोपाल में अपने छोटे बेटे कुणाल की शादी रिद्धि से संपन्न कराने के बाद परिवार ने 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी अमानत बंसल के साथ संपन्न कराई. विवाह के पवित्र बंधन में बंधने से पहले 5 मार्च को कार्तिकेय सिंह और अमानत बंसल के पूरे परिवार ने संगीत कार्यक्रम में खूब मस्ती की. इसमें शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना चौहान का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों एक-दूसरे के लिए पुराने-सदाबहार गाने पर झुमते हुए नजर आ रहे हैं.
'तुमको हमारी ऊमर लग जाए' पर साधना ने किया डांस
शिवराज सिंह चौहान की पत्नी और कार्तिकेय की मां साधना ने अपने पति के साथ लता मंगेश्कर के गाने 'तुमको हमारी उमर लग जाए' पर डांस किया. इससे पहले साधना ने कहा, 'एक घंटे में तैयारी की है. इनके पास टाइम नहीं रहता है. आज आपका जन्मदिन भी है और बच्चे की शादी भी है. इसलिए आज तो बनता है.' उनके डांस में शिवराज सिंह ने भी मासूम अंदाज में उनका साथ दिया. इसके बाद उनके जवाब में शिवराज सिंह ने मोहम्मद रफी के गाने 'तारीफ करूं क्या उसकी...' पर डांस किया, जिसमें साधना ने उनका साथ दिया. ।